रामेश्वर डूडी ने दिल्ली में डाला डेरा, इस बार पार्टी ने नहीं किया सम्मान तो कर सकते है बगावत! - Khulasa Online रामेश्वर डूडी ने दिल्ली में डाला डेरा, इस बार पार्टी ने नहीं किया सम्मान तो कर सकते है बगावत! - Khulasa Online

रामेश्वर डूडी ने दिल्ली में डाला डेरा, इस बार पार्टी ने नहीं किया सम्मान तो कर सकते है बगावत!

  • राजस्थान के लिए 2 नाम होंगे घोषित, मुख्यमंत्री गहलोत आलाकमान को दे चुके नाम
  • अब बस घोषणा होने का है इंतजार, देर रात या कल घोषित होंगे नाम, 13 मार्च है नामांकन की आखिरी तारीख

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मियां बढऩे की संभावनाओं के चलते बीकानेर और श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
राजस्थान के दिग्गज कांग्रेसी नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी भी पार्टी में अपनी अनदेखी के चलते बगावत कर सकते हैं। जी हां, ऐसे संकेत रामेश्वर डूडी के समर्थकों ने इस बात का इशारा किया है। दरअसल, रामेश्वर डूडी के समर्थकों ने डूडी को राज्यसभा टिकट या प्रदेश में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों में सम्मानित पद मिले, इसके लिए सोशल मीडिया पर एक कैम्पेन चलाया है। रामेश्वर डूडी के समर्थकों ने ट्विटर पर कांग्रेस आलाकमान का ध्यान आकर्षित करने के लिए हैशटेग के साथ कैम्पेन चलाया है. इसी के चलते खुद रामेश्वर डूडी पिछले 10-12 दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और पार्टी नेताओं से सम्पर्क साध रहे हैं। बता दें, प्रदेश में दिग्गज जाट और किसान नेता की छवि रखने वाले रामेश्वर डूडी ने पिछली वसुंधरा सरकार के समय, जबकि राजस्थान में कांग्रेस के महज 22 विधायक थे, तब नेता प्रतिपक्ष रहते डूडी ने प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के साथ कई मुद्दों पर सड़क से लेकर सदन तक सरकार को कई बार घेरा और संघर्ष किया। उसके बाद हुए 2018 के विधानसभा चुनाव में रामेश्वर डूडी अपनी सीट नहीं बचा पाए और हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद रामेश्वर डूडी ने प्रदेश में अपनी सरकार होने के विश्वास के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आज्ञा लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव लडने का निर्णय लिया। इसी बीच सीएम गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत के चुनाव के मैदान में आने से डूडी के मंसूबों पर पानी फिर गया. यहां तक कि आरसीए चुनाव में नामांकन करने तक के लिए भी रामेश्वर डूडी को भारी संघर्ष करना पडा था।

खैर, बात आई गई हो गई और रामेश्वर डूडी एक बार फिर इस विश्वास के साथ कि कभी पार्टी को जरूर उनकी याद आएगी, शांत होकर बैठ गए। अब समय आया है जब प्रदेश से राज्यसभा के लिए तीन सीटों पर चुनाव होने हैं और साथ ही आलाकमान के निर्देशानुसार बहुप्रतीक्षित राजनीतिक नियुक्तियां भी जल्द होने वाली हैं। ऐसे में रामेश्वर डूडी और उनके समर्थक चाहते हैं कि दोनों में से किसी एक जगह पर डूडी को भी सम्मान मिले। यहां तक कि रामेश्वर डूडी के कुछ समर्थकों ने दावा किया कि अगर इस बार भी पार्टी ने प्रदेश के प्रमुख जाट और किसान नेता रामेश्वर डूडी को सम्मान नहीं दिया तो डूडी बगावत कर सकते है।
बता दें, रामेश्वर डूडी खुद पिछले लगभग 12 दिनों से दिल्ली में है ओर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क बनाए हुए है। वहीं डूडी के समर्थकों ने उन्हें राज्यसभा टिकट या प्रदेश में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों में स्थान मिले इसके लिए सोशल मीडिया पर कैम्पेन चलाया है।
रामेश्वर डूडी के समर्थकों का कहना है कि ट्विटर पर ट्रेंड चला कर वो पार्टी आलाकमान तक मैसेज पहुंचाना चाहते हैं कि आने वाले राज्यसभा चुनाव और राजनीतिक नियुक्तियों में जाट और किसान समुदाय से आने वाले रामेश्वर डूडी को जगह मिले. पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे. लेकिन चुनाव हारने से नेता की लोकप्रियता कम नहीं होती है.। इसके साथ ही डूडी समर्थकों ने यह भी कहा कि सचिन पायलट के चेहरे को देख कर ही प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को बहुमत दिया और सरकार बनने के बाद रामेश्वर डूडी की अनदेखी शुरू हो गयी. यह अनदेखी आगामी चुनाव में पार्टी को बहुत भारी पड़ेगी. राजस्थान की किसान कॉम को रामेश्वर डूडी से बहुत लगाव है और पार्टी को अगर किसान कॉम को साथ जोडे रखना है तो रामेश्वर डूडी को राज्यसभा भेजना चाहिए. वहीं रामेश्वर डूडी बागी होंगे या नहीं, इस सवाल पर समर्थकों का कहना है कि ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26