राज्यसभा का चुनाव कार्यक्रम जारी - Khulasa Online राज्यसभा का चुनाव कार्यक्रम जारी - Khulasa Online

राज्यसभा का चुनाव कार्यक्रम जारी

भोपाल. मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव के लिए 6 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य भी शुरू हो जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से मंगलवार को जारी कार्यक्रम के मुताबिक, 26 मार्च को राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे। इसमें मध्य प्रदेश की तीन सीटें भी शामिल हैं। इसी दिन तीनों सीटों के लिए नए सांसद चुने जाएंगे। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 6 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। 13 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे और 16 मार्च को इनकी जांच होगी। 18 मार्च तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं। चुनाव के लिए मतदान 26 मार्च को होगा और इसी दिन मतों की गिनती होगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया 30 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी। मध्यप्रदेश से 3 राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल 9 अप्रैल को पूरा हो रहा है। इस वजह से खाली होने वाली तीन सीटों के लिए निर्वाचन कराया जा रहा है। 230 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में विधायकों की संख्या के आधार पर माना जा रहा है कि इन तीन में से दो सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर भाजपा प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे। राज्य में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा की ओर से राज्यसभा जाने के इच्छुक दावेदार सक्रिय हो गए हैं। मध्यप्रदेश से राज्यसभा की कुल 11 सीट हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26