राजस्थानः सरकार गिराने की साजिश को लेकर राजद्रोह का मुकदमा, जानिए क्या कहती है FIR - Khulasa Online राजस्थानः सरकार गिराने की साजिश को लेकर राजद्रोह का मुकदमा, जानिए क्या कहती है FIR - Khulasa Online

राजस्थानः सरकार गिराने की साजिश को लेकर राजद्रोह का मुकदमा, जानिए क्या कहती है FIR

राजस्थान में सियासी उठा-पटक के दौरान वायरल हुए एक ऑडियो क्लिप ने आग में घी का काम किया है. इस ऑडियो के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला तेज कर दिया. कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर राजस्थान में कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश रचने का इल्जाम लगाया है. ऑडियो क्लिप वायरल हो जाने के बाद राजस्थान सरकार के सचेतक की ओर से इस संबंध में एसओजी को तहरीर दी गई. जिसके आधार पर आईपीस की धारा 124ए और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

राज्य सरकार के सचेतक महेश जोशी ने इस ऑडियो और साजिश के संबंध में एक तहरीर एसओजी के पुलिस अधीक्षक को दी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें राजद्रोह की धारा भी लगाई गई है. राजस्थान सरकार के सचेतक की तहरीर पर दर्ज एफआईआर की एक कॉपी आजतक के हाथ लगी है. तहरीर राजस्थान एसओजी के पुलिस अधीक्षक को संबोधित थी. जिसका विषय था- राजद्रोह का प्रकरण दर्ज करने के संबंध में.

एफआईआर में लिखा है कि दिनांक 16.07.2020 को सोशल मीडिया एवं टीवी समाचारों में दो व्यक्तियों के मध्य वार्तालाप की ऑडियो प्रसारित हो रही है. जो निम्न है-

A- हेलो

B- जी भाई

A- हां भाई, He is saying that those people, जो हमारे साथी लोग दिल्ली में बैठे हैं. वो पैसा ले चुके हैं और पहली किश्त पहुंच चुकी है.

B- ठीक है.

A- Coming on that so where do you see you tommorrow.

B- Yeah, i will see you early morning by eight.

A- नहीं नहीं. आप आराम से आ जाओ.

B- अच्छा,

A- आराम से आओ आप ग्यारह बजे तक.

B- i have to come back on the same day, ha

A- No, क्या हो गया.

B- We have do calms….things here ha, we can’t take it back. मैं आपको मिलता हूं. आप कितने बजे तक उठ जाते हो. मेरे को एक काम और भी है दिल्ली में…. आपको 8-9 बजे तक मिल लेता हूं मेरा काम निपटा के. जब आप बोलेंगे कर लेंगे.

A- ठीक है फोन पे कम चलो.

B- OK

A- what i am saying that how…we moving legally.

B- ठीक है, आपको एक्शन तो डिसाइड हो गया ना.

A- कैसे.B- what line you are talking.A- i am taking the line.

B- You are sticking with them, Right.

A- or what else.

B- हां ठीक है चांदना का कुछ नहीं आया वापस.

A- नहीं आया हां मैने नहीं किया उसको.

B- ठीक है ठीक है. A- i told him.. again.. time in the evening.

B- ठीक है Thank you खम्मा.

उक्त वार्तालाप में उपरोक्त वार्ताकर्ताओं द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई विधिक रूप से स्थापित राज्य सरकार के विरुद्ध धन का आदान प्रदान कर एवं असंतोष पैदा कर षडयंत्र रच कर सरकार गिराने की योजना बना रहे हैं. उक्त कृत्य राजद्रोह की श्रेणी में आता है. अतः निवेदन है कि उक्त षडयंत्रकारियों के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने का कष्ट करें. उक्त वार्तालाप का ऑडियो क्लिप पैन ड्राइव में दिया गया है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26