नए साल पर जरूरतमंदों का सहारा बनेगी राजस्थान पुलिस, - Khulasa Online नए साल पर जरूरतमंदों का सहारा बनेगी राजस्थान पुलिस, - Khulasa Online

नए साल पर जरूरतमंदों का सहारा बनेगी राजस्थान पुलिस,

जयपुर।
कड़ाके की ठंड में गरीबों को बांटेगी गर्म कपड़े
कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों का सहारा बनेगी राजस्थान पुलिस, नए साल पर गरीबों को बांटेगी गर्म कपड़े,कड़ाके की सर्दी का सितम झेल रहे बेघर लोगों को राजस्थान पुलिस नए साल के मौके पर खुशियां बांटेगी. सामाजिक सरोकार निभाते हुए खाकी ने यह खास पहल की है. कड़ाके की सर्दी का सितम झेल रहे बेघर लोगों को राजस्थान पुलिसनए साल के मौके पर खुशियां बांटेगी. सामाजिक सरोकार निभाते हुए खाकी ने यह खास पहल की है। डीजीपी भूपेन्द्र सिंह ने सभी रेंज महानिरीक्षक और पुलिस आयुक्तों से इस मुहिम में भागीदार बनने की अपील की है. डीजीपी कार्यालय द्वारा रविवार को जारी एक परिपत्र में कहा गया है कि प्रदेश में भीषण सर्दी का दौर जारी है और सभी शहरों में रेन बसेरों की भी व्यवस्था है, लेकिन बावजूद इसके कई आवासहीन नागरिकों को तकलीफें सहन करनी पड़ती हैं. डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से कहा है कि नए साल पर इन लोगों को गर्म वस्त्र वितरित कर, जहां हम अपनी खुशियां इनके साथ साझा कर सकते हैं. वहीं इनकी तकलीफों को भी कम कर सकते हैं. डीजीपी भूपेन्द्र सिंह यादव ने उम्मीद जताई है कि पुलिसकर्मी नए साल की खुशियां उन नागरिकों के साथ साझा करेंगे, जो कड़ाके की सर्दी का कहर झेल रहे हैं.

आवासहीन लोगों के साथ बांटेगी नए साल की खुशियां

पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह यादव ने कहा है कि घरों में मौजूद अतिरिक्त ऊनी वस्त्र जैसे कंबल, रजाई, शॉल और स्वेटर आदि सर्दी का सितम झेल रहे इन बेघर लोगों को वितरित किए जा सकते हैं या फिर बाजार से नए गर्म कपड़े खरीदकर भी इन लोगों की मदद की जा सकती है. डीजीपी ने कहा है कि नए साल के अवसर पर पूरी दुनिया में जश्न का माहौल होता है और खुशी के इस मौके पर हमारा छोटा सा प्रयास जरुरतमंद लोगों की तकलीफों को कम कर सकता है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26