राजस्थान / खुशी में भजन गायिका बुलाई, जुटी भीड़; SHO ने कहा- चले जाओ वरना दौड़ाकर मारूंगा - Khulasa Online राजस्थान / खुशी में भजन गायिका बुलाई, जुटी भीड़; SHO ने कहा- चले जाओ वरना दौड़ाकर मारूंगा - Khulasa Online

राजस्थान / खुशी में भजन गायिका बुलाई, जुटी भीड़; SHO ने कहा- चले जाओ वरना दौड़ाकर मारूंगा

नागौर के लाडनूं शहर में नया घर बनने की खुशी में एक व्यक्ति ने गुरुवार रात भजन संध्या का आयोजन करवाया था। इस दौरान कार्यक्रम में मशहूर भजन गायिका आकृति मिश्रा को भी बुलाया गया। आकृति के भजनों को सुनने के लिए भीड़ जुट गई। भनक लगते ही पुलिस वहां पहुंची और कार्यक्रम को बंद करवा दिया। बिना इजाजत चल रहे इस कार्यक्रम में लाडनूं SHO मंच पर चढ़ गए और गायिका से माइक लेकर भीड़ को फटकारने लगे। उन्होंने कार्यक्रम बंद कर अपने घरों की और नहीं जाने वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने और मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी। उन्होंने यहां तक कह डाला कि यहां से रवाना हो जाओ, नहीं तो जूते मारके भगाऊंगा। घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।

भजन संध्या के मंच पर चढ़ माइक पकड़ ये कहा

लाडनूं SHO राजेंद्र कमांडो भजन संध्या कार्यक्रम के दौरान पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे और सीधे मंच पर चढ़ गए। उन्होंने माइक लेकर मंच से कार्यक्रम बंद करते हुए लोगों को मौके से जाने का कहा। उन्होंने कहा कि किस के निमंत्रण से यहां आए हो? जो बिना मास्क आकर यहां बैठ गए। शर्म नहीं आती है क्या? ये जिसका भी घर है, उसके खिलाफ सुबह मुकदमा दर्ज करूंगा और जब पेनाल्टी लगेगी न, तब पता चलेगा कि कानून क्या है और पुलिस क्या है? पूरा दिन चोरों के पीछे भागकर नौकरी करें और रात को तुम्हारे पीछे भागे।

राजेंद्र कमांडो ने भीड़ से कहा कि यहां से रवाना हो जाओ नहीं तो जूते मारके भगाऊंगा। यानी जो शुक्रवार को सबसे बड़ा त्योहार है उसके लिए तो रोओगे और यहां इंडिविजुअल प्रैक्टिस शुरू कर दी। एक एक को दौड़ा-दौड़ा कर मारूंगा, ये ध्यान रख लीजिएगा। बिना परमिशन कैसे आयोजन कर लेते हो।

निजी कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना हो रही थी

लाडनूं SHO राजेंद्र कमांडों ने बताया कि शहर में किसी अप्रवासी राजस्थानी के नया घर बनने पर निजी भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसकी अनुमति नहीं ली गई थी। मौके पर कलाकार को बुलाकर भीड़ जमा कर ली गई थी। इसलिए समझा कर कार्यक्रम को बंद कर भीड़ को हटाया गया था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26