राजस्थान - कोरोना मरीज की आई सैंपल रिपोर्ट - Khulasa Online राजस्थान - कोरोना मरीज की आई सैंपल रिपोर्ट - Khulasa Online

राजस्थान – कोरोना मरीज की आई सैंपल रिपोर्ट

जयपुर। आज सुबह आई रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। एसएमएस अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आपको बता दे सांगानेर निवासी मरीज चीन के बुहान शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर 12 जनवरी को ही जयपुर लौटा था। इसके बाद 5-6 दिन से लगातार उसे जुकाम-खांसी थी। इसके बाद उसे वायरल फीवर के लक्षण मिलने पर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया । मरीज के कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर उसके ब्लड सैंपल को पुणे स्थित नेशनल वायरोलॉजी लैब में जांच के लिए भेजा गया है। आज सुबह उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई । विभाग का कहना है एक महीने तक रोजाना एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जाएगी वहीं चीन और अन्य देशों से आने वाले यात्रियों को इसके लक्षणों के बारे में प्रचार किया जाएगा । चिकित्सा विभाग ने यात्रियों से भी अपील की है कि यदि उन्होंने 1 जनवरी 2020 के बाद चीन की यात्रा की है तो वे आगे आकर हमसे संपर्क करें, जिससे कि जांच की जा सकें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26