अगले दो दिन बारिश और ओलावृष्टि के आसार, इन जिलों में फिर बरप सकता है कहर - Khulasa Online अगले दो दिन बारिश और ओलावृष्टि के आसार, इन जिलों में फिर बरप सकता है कहर - Khulasa Online

अगले दो दिन बारिश और ओलावृष्टि के आसार, इन जिलों में फिर बरप सकता है कहर

जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुलाबी नगर जयपुर समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पड़ रही कड़ाके की ठंड से आज थोड़ी राहत मिली है। आसमान में छाए बादलों के कारण फतेहपुर में माइनस में गया पारा बीती रात प्लस में आ गया। जयपुर में भी बीती रात न्यूनतम तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक 13 और 14 जनवरी को प्रदेश में कई जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। जिससे लोहड़ी और मकर संक्रांति के पर्व पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और पंतगबाजों को भी निराश होना पड़ सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए हुए हैं। इसके कारण बीती रात सर्दी में कमी आई है। बादलों की आवाजाही के कारण तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सीकर जिले के फतेहपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि इससे गुरूवार की रात पारा माइनस 1.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड कि या गया था। पारा चढऩे से फतेहपुर में लोगों को भीषण ठंड से थोड़ी राहत मिली है। वहीं पर्यटन स्थल माउंट आबू में पारे ने कुछ रहम किया है। शुक्रवार को माइनस 3 डिग्री पर पहुंचा तापमान शनिवार को 4.4 डिग्री बढकऱ 1.4 डिग्री पर आ गया है जिससे आज कुछ राहत मिली है। तेज सर्दी के कारण पर्यटक अलाव तापकर सर्दी को भगाने के जतन में लगे रहे। गुलाबी नगर जयपुर में भी बीती रात न्यनतम तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीती रात जयपुर का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इसी तरह से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरू, बीकानेर, अलवर, बूंदी, कोटा और जैसलमेर समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में न्यनूतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
लोहड़ी और मकर संक्रांति पर बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार व रविवार को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से 13 और 14 जनवरी को प्रदेश में कई जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। राज्य के सीकर, झुंझुनूं, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, पाली, नागौर, अलवर, दौसा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, धौलपुर जिले में कई स्थानों पर मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। कहीं—कहीं पर गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं। लोहड़ी और मकर संक्रांति पर बारिश के बावजूद पारा चढऩे की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी। मौजूदा शीतलहर जैसे हालात बनने के आसार कम ही है।
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बरपाया था कहर
जानकारी के अनुसार जम्मू—कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बरसात के कारण मैदानी इलाकों में शीतलहर के हालात बन गए। इसके कारण उत्तरभर में कई जगहों पर पारा माइनस में चला गया। लेकिन पश्विमी विक्षोभ के असर से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। आने वाले दिनों में मैदानी इलाके के लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26