निजीकरण के खिलाफ रेलकर्मी भर रहे हुंकार - Khulasa Online निजीकरण के खिलाफ रेलकर्मी भर रहे हुंकार - Khulasa Online

निजीकरण के खिलाफ रेलकर्मी भर रहे हुंकार

बीकानेर। ऑल इण्डिया रेलवे मैन्स फैडेरेशन के आहवान पर नोर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के बैनर पर चल रहे हल्ला बोल सप्ताह के पांचवे दिन रेल कर्मचारियों ने मंडल मंत्री एवं कार्यकारी अध्यक्ष एनडब्लयूआरईयू के नेतृत्व में बीकानेर के भिन्न भिन्न मोहल्लों में नुक्कड़ सभा की गई। इस क्रम मे सबसे पहले मोहल्ला पाबूबारी में, दूसरी मोहल्ला व्यापारियान में, तीसरी नुक्कड़ सभा मोहल्ला चुनगरान में की गई। इस सभा में आम जनता ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, नुक्कड़ सभा में मंडल मंत्री अनिल व्यास ने कहा कि देश में जिस तरह सरकार में बड़ें उद्योगपति एक पूंजीपति का दखल ज्यादा हो रहा है। इसका परिणाम है कि आज देश में केन्द्र एवं राज्य सरकारों के विभागों का निजीकरण कर ये सरकारे सरकारी नौकरियों को खत्म कर रही है। हम निम्न स्तर पर जीवन यापन करने वाले लोग अपने बच्चों को कठिन परिश्रम करने वाले लोग अपने बच्चों को कठिन परिश्रम कर उच्च शिक्षा दे रहे है। जिससे वह अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सरकारी विभाग में नौकरियॉं प्राप्त कर सके पर जिस तरह ये केन्द्र की सरकार रेल का निजीकरण कर नौक रियों खत्म कर रही है। बच्चों को सरकारी नौकरी करना बिल्कुल खत्म हो जायेगा और प्राईवेट कम्पनी एवं पूंजीपतियों कम वेतन में अधिक समय कार्य करवायेगी। शाखा सचिव बीकानेर बृजेश ओझा ने इस नुक्कड़ सभा में रेल के निजीकरण से होने वाले दुष्परिणाम के बारे मे विस्तार से बताते हुए कहा कि जिस तरह केन्द्र सरकार ने 150 ट्रेन को प्राईवेट किया है। इन ट्रेनो में किराया बढऩा, वृद्व लोगों को रियायत, रोगियों को रियायत, महिलाओं को रियायत ये सभी बन्द हो जायेगी। प्राईवेट कम्पनियॉ अपनी मनमर्जी से किराया लेगी, प्लेटफ ार्म मे अपने परिवार के लोगो को लाने और छोडऩे पर भिन्न भिन्न परिवार के लोगों क ो लाने और छोडऩे पर भिन्न भिन्न प्लेटफ ार्म टिकिट लगेगा इससे आम आदमी और गरीब जनता को बहुत परेषानी का सामना करना पड़ेगा पुरी तरह से ये निजीकरण जनविरोधी है। श्रमिक नेता अविनाश व्यास,मूलचन्द खत्री तथा यूपीआरएमएस के भूतपूर्व मंडल सचिव मोहम्मद मोहसिन अली कुरैशी ने भी सभा को सम्बोधित किया, इसके साथ साथ जनप्रतिनिधियों पार्षदों ने भाग लिया। इस नुक्कड़ सभा में कॉ. दिनेश सिंह कॉ. मुश्ताक अली कॉ.गणेश वशिष्ठ,कॉ. निरजंन आर्य, कॉ. राजेन्द्र चन्देला,कॉ. मनोज बिस्सा , कॉ. रामहंस मीणा कॉ. भैरूरतन पुरोहित,सोनू कुमार,कॉ.दीन दयाल,कॉ अल्ताफ ,कॉ. विजय सिंह कॉ.मोहम्मद सलीम कुरैशी, कॉ विजय श्रीमाली,कॉ संजय कुमार,कॉ लालचन्द इन्खिया, कॉ. मोहम्मद आरिफ सहित सैकड़ो कर्मचारियों सहित मौहला वासियासें ने भी भाग लिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26