रफी के गोल्डन जुबली कार्यक्रम में बेटियों ने दाद बटोरी - Khulasa Online रफी के गोल्डन जुबली कार्यक्रम में बेटियों ने दाद बटोरी - Khulasa Online

रफी के गोल्डन जुबली कार्यक्रम में बेटियों ने दाद बटोरी

बीकानेर। रफी की सुरीली यादें कार्यक्रम की सौवीं कड़ी गोल्डन जुबली कार्यक्रम टाउन हॉल में आयोजित हुआ जो देर दात तक चला। संयोजक इकरामूदीन कोहरी ने बताया कि इसस कार्यक्रम में बीस से अधिक गायकों ने नगर निगम महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित, उप महापौर राजेन्द्र पंवार की उपस्थिति में शहर की छोटी बालिकाओं, कुमारी वैष्णवी श्रीमाली, मान्या सारस्वत, दीपिका प्रजापत, गोपा मण्डल, कुजल सारस्वत ने खचाखच भरे टाउन हॉल में गीत गाकर दाद बटोरी। कार्यक्रम में इकरामुदीन कोहरी, नवल गोयल, करण सिंह सिसोदिया, मनीष बवेजा, सिराजुदीन खोखर, हरीश कुमार गोगी, हरीश शर्मा, राजा इरफान कोहरी, अशोक सुथार, डॉ.तरूण तंवर, अजय सोनी, मधु शर्मा, एफ रफीक कादरी, जवाहर जोशी, ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सद्भावना कला केन्द्र के 75 से अधिक कार्यक्रमों में मंच संचालन करने पर वरिष्ठ एंकर, युवा साहित्यकार संजय पुरोहित का सम्मान किया गया। महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित एवं उपमहापौर राजेन्द्र पंवार ने संजय पुरोहित को शॉल ओढा कर एवं अभिनंदन पत्र भेंट किया जबकि एसबीआई अधिकारी भोला शंकर,इकरामुदीन कोहरी एवं फिल्मकार पूनम मोदी ने स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। अभिनंदन पत्र का वाचन वरिष्ठ संगीतज्ञ एवं शायर अमित गोस्वामी ने किया। इस कार्यक्रम में रामरतन धारणीया, राजकुमार, एम आर मुगल,भारत प्रकाश श्रीमाली अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जवाहर जोशी ने किया जबकि आभार राजा इरफान कोहरी ने व्यक्त किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26