राज्य का ई-गर्वनेन्स अवार्ड राजुवास को मिला - Khulasa Online राज्य का ई-गर्वनेन्स अवार्ड राजुवास को मिला - Khulasa Online

राज्य का ई-गर्वनेन्स अवार्ड राजुवास को मिला

बीकानेर। राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा को च्च्ई-गर्वनेन्स राजस्थान अवार्डच्च् प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में आयोजित राजस्थान नवाचार मीट समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया।
वेटरनरी विश्वविद्यालय में एकीकृत विश्वविद्यालय प्रबंधन प्रणाली को विकसित कर वेटरनरी विश्वविद्यालय को पूरी तरह ई-गर्वनेन्स मोड पर लाये जाने के कारण इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। विश्वविद्यालय में एकीकृत विश्वविद्यालय प्रबंधन प्रणाली की स्थापना करके विद्यार्थियों के प्रवेश, भर्ती एवं परीक्षा से संबंधित सभी कार्य कम्प्यूटरीकृत हो गये हंै। तीनों संघटक महाविद्यालयों में पारंपरिक परीक्षा कक्षों को बदल कर स्मार्ट क्लास रूम में तब्दील किया जा चुका है। विश्वविद्यालय ने तमाम गतिविधियों को ई-गर्वनेन्स के तहत लाकर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया है। विश्वविद्यालय परिसर और बाहर के संस्थानों में इन्टरनेट सुविधा प्रदान की गई है। संस्थापन, बजट-वित्त, पेन्शन, पशुचिकित्सालय के प्रबंधन कार्यों को पूरी तरह ई-गर्वनेन्स के तहत किया गया है। विश्वविद्यालय के पुस्तकालय का आधुनिकीकरण करके ई-ग्रन्थ योजना से जोड़ा गया है। सभी कार्मिकों के पे-रोल, पेंशन, पी.एफ. इत्यादि खातों को भी कम्प्यूटरीकृत कर दिया गया है। विश्वविद्यालय में कार्मिक पोर्टल और विद्यार्थी पोर्टल भी स्थापित किये गए है। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा राज्य के सुदूर क्षेत्रों तक प्रभावी सेवाएं उपलब्ध करवाने के प्रयासों की सराहना की गई है। इस अवार्ड के मिलने से राजुवास परिवार में खुशी की लहर व्याप्त हो गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26