गजनेर सिरेमिक फैक्ट्री में पकड़े गये बाल श्रमिक बच्चों को 28 दिनों तक रखा गया क्वारंटाईन, - Khulasa Online गजनेर सिरेमिक फैक्ट्री में पकड़े गये बाल श्रमिक बच्चों को 28 दिनों तक रखा गया क्वारंटाईन, - Khulasa Online

गजनेर सिरेमिक फैक्ट्री में पकड़े गये बाल श्रमिक बच्चों को 28 दिनों तक रखा गया क्वारंटाईन,

बीकानेर। बीकानेर में आये दिन बाल श्रमिकों को दुकानों में काम करते हुए देखा जाता है। इसी के तहत पिछले दिनों कालाहाँडी से 08 बच्चे किसी दलाल के जरिये बीकानेर लाए गए थे, जो कि गजनेर स्थित सिरेमिक फैक्ट्री में कार्यरत थे। बालश्रम की जानकारी प्राप्त होने पर रेसक्यू टीम द्वारा उन बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराकर डॉ.किरण सिंह अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति बीकानेर के आदेश से 06 नाबालिग बच्चों को किशोर गृह में प्रवेश दिया गया। कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर उन्हें 28 दिन तक क्वारन्टाईन रखा गया, उसके पश्चात् किशोर गृह में आवासित किया गया और उन सभी बच्चों के परिवारवालों का पता लगाया गया तथा दस्तावेजों से सन्तुष्ट होने के पश्चात् प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से बच्चों को बीकानेर से कालाहाँडी भिजवाया गया।
बाल कल्याण समिति बीकानेर के सदस्य श्रीमती सरोज जैन, जुगलकिशोर व्यास, हर्षवद्र्धन सिंह भाटी, जे.जे बोर्ड बीकानेर के सदस्य अरविन्द सिंह सेंगर एवं किशोर गृह अधीक्षक अरविन्द आचार्य के प्रयासों के फलस्वरूप ही उन बच्चों को बीकानेर से कालाहाँडी भिजवाना संम्भव हो पाया। बाल कल्याण समिति बीकानेर के आदेश से 22 जुलाई 2020 को सभी बच्चे पुलिस संरक्षण में बीकानेर से कालाहाँडी रवाना हुए, बच्चों को बाल कल्याण समिति कालाहाँडी के द्वारा उनके परिवारजनों को सुपुर्द कर बीकानेर पुलिस के द्वारा 29.07.2020 को प्राप्ति रसीद बाल कल्याण समिति बीकानेर को सुपुर्द की। सभीबच्चे कुशलतापूर्वक अपने घर कालाहाँडी पहुँच गए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26