पुलिस महकमें को मिली अलग जिम्मेदारियां, बीकानेर के एक भी पुलिस अधिकारी का नाम नहीं सूची में - Khulasa Online पुलिस महकमें को मिली अलग जिम्मेदारियां, बीकानेर के एक भी पुलिस अधिकारी का नाम नहीं सूची में - Khulasa Online

पुलिस महकमें को मिली अलग जिम्मेदारियां, बीकानेर के एक भी पुलिस अधिकारी का नाम नहीं सूची में

बीकानेर। डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने प्रदेश के कुछ पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी है। हैरानी वाली बात यह है कि बीकानेर के किसी भी पुलिस अधिकारी को अलग से जिम्मेदारी नहीं दी गई है। इससे चर्चाओं का बाजार गर्म है। संभावना यह जताई जा रही है कि एक सूची और आएगी।
इन अधिकारीयों को सौंपी ये जिम्मेदारियां
1-मादक पदार्थ-हेमंत शर्मा,एसपी गंगानगर
2-अवैध शराब तस्करी-विकास शर्मा,एसपी सीआईडी-सीबी जयपुर
3-अवैध हथियारों की तस्करी-दीपक भार्गव,एसपी कोटा शहर
4-अवैध खनन माफिया-केसर सिंह शेखावत,एसपी बांसवाड़ा
5-मानव तस्करी-जय यादव,एसपी डूंगरपुर
6-मिलावट व नकली पदार्थो संबंधी अपराध-शंकरदत्त शर्मा एसपी जयपुर ग्रामीण
7-वाहन चोरी-राहुल प्रकाश,उपायुक्त पुलिस यातायात जयपुर
8-जाली मुद्रा की तस्करी-राजन दुष्यन्त,एसपी कोटा ग्रामीण
9-भर्ती कोचिंग,नकल माफिया- गजेन्द्र सिंह जोधा,एएसपी एसओजी अजमेर
10-चिकित्सा क्षेत्र में संगठित माफिया-रवि सबरवाल,एसपी बारां
11-साईबर माफिया-अभिजीत सिंह द्धितीय एसओजी जयपुर
12-सोशल मीडिया अपराध-अभिजीत सिंह द्धितीय एसओजी जयपुर
13-स्टेट हाइवे,एनएच हाइवे पर अवैध व्यावसायिक गतिविधिया-शंकरदत्त शर्मा एसपी जयपुर ग्रामीण
14-फर्जी बीमा माफिया-योगेश यादव,उपायुक्त पुलिय,जयपुर आयुक्तालय
15-भू माफिया-प्रीति जैन,उपायुक्त पुलिस,जयपुर मेट्रो
16-गौ तस्करी व पशुधन चोरी माफिया-पारिस अनिल देशमुख एसपी अलवर
17-ब्लैकमेलिंग माफिया-करण शर्मा,एएसपी एएसओजी जयपुर
18-सरकारी जमीन पर अतिक्रमण माफिया-मामन सिंह एसपी जेडीए जयपुर

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26