नशे की खेप के साथ दो युवकों को पुलिस ने दबोचा - Khulasa Online नशे की खेप के साथ दो युवकों को पुलिस ने दबोचा - Khulasa Online

नशे की खेप के साथ दो युवकों को पुलिस ने दबोचा

हनुमानगढ़ । हनुमानगढ़ के पीलीबंगा से पहले ही रास्ते में पुलिस ने दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जो एक पिकअप में नशे की 90 हजार गोलियां भरकर ला रहे थे। ये गोलियां सूरतगढ़ से लाई गई थी और यहां पीलीबंगा में किसी व्यक्ति को सप्लाई करनी थी।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को एसपी हनुमानगढ़ के निर्देशानुसार जिला विशेष टीम सहयोग से नाकाबंदी कर सूरतगढ़ रोड स्थित डींगवाला तिराहे पर यह कार्रवाई की। यहां गुरचरण सिंह उर्फ मनजीत सिंह पुत्र भगवान सिंह रायसिख निवासी ओडकी, पुलिस थाना हिंदूमलकोट तथा सूर्यदेव उर्फ मंगू पुत्र सुरजीत सिंह रायसिख निवासी वार्ड 1 खरलियां, पुलिस थाना पीलीबंगा को पुलिस ने उस समय पकड़ लिया जब वे एक पिकअप गाड़ी में ये 90 हजार गोलियां भरकर ला रहे थे।
तीन कार्टन में भरी थीं गोलियां
पिकअप में तीन कार्टन में कालवीडॉल- 100 एसआर टेबलेट की 90 हजार नशीली गोलियां भरी थीं। थाना प्रभारी इंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इन आरोपियों को पकडऩे में जिला विशेष टीम हनुमानगढ़ के हेडकांस्टेबल शाह रसूल व कांस्टेबल सुलेंद्र की विशेष भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपी सूरतगढ़ की तरफ से पीलीबंगा आ रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में इन आरोपियों ने पीलीबंगा गांव के निवासी सुभाष नायक को इन टेबलेट की सप्लाई दिए जाने की बात कही है। पुलिस द्वारा सुभाष नायक के घर व अन्य ठिकानों पर दबिश देकर उसकी भी तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26