बालविवाह की सूचना पर दौड़ा पुलिस व प्रशासन,एक दिन पहले ही हो गई शादी, नोटिस देकर की खानापूर्ति - Khulasa Online बालविवाह की सूचना पर दौड़ा पुलिस व प्रशासन,एक दिन पहले ही हो गई शादी, नोटिस देकर की खानापूर्ति - Khulasa Online

बालविवाह की सूचना पर दौड़ा पुलिस व प्रशासन,एक दिन पहले ही हो गई शादी, नोटिस देकर की खानापूर्ति

महेश देरासरी
बीकानेर/महाजन। समीपवर्ती शेरपुरा में एक परिवार में नाबालिग लड़के व लड़कियों के विवाह की सूचना ने शनिवार को पुलिस व प्रशासन की भागदौड़ करवा दी। जबकि दो लड़कियों का विवाह शुक्रवार रात को ही सम्पन्न हो गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बिना किसी अनुमति आयोजित हो रहे विवाह कार्यक्रम पर महज नोटिस जारी कर खानापूर्ति कर ली।
जानकारी के अनुसार शेरपुरा में एक परिवार में दो नाबालिग लड़कियों व एक नाबालिग लड़के की शादी होने की सूचना सुबह पुलिस व स्थानीय उपतहसील प्रशासन को मिली।
सूचना पर स्थानीय पुलिस व महाजन नायब तहसीलदार महावीर प्रसाद मीणा मौके पर पहुंचे तो उन्हें मालूम हुआ कि दोनों लड़कियों की शादी तो शुक्रवार रात को ही हो चुकी है। जबकि सम्बंधित परिवार ने विवाह कार्यक्रम की कोई अनुमति भी नहीं ले रखी थी। मौके पर पुलिस व नायब तहसीलदार मीणा ने जब लड़के की उम्र से सम्बंधित दस्तावेज देखे तो राशनकार्ड आदि में उम्र कम मिली। नायब तहसीलदार मीणा ने बताया कि लड़के की शादी शनिवार को होनी बताई गई। इस बाबत राज्य सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार अनुमति भी नहीं ली हुई थी। नायब तहसीलदार ने बताया कि सम्बंधित परिवार को नोटिस देकर नाबालिग लड़के की शादी नहीं करने के लिए पाबंद किया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26