स्मैशर्स 2021 में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम - Khulasa Online स्मैशर्स 2021 में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम - Khulasa Online

स्मैशर्स 2021 में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

खुलासा न्यूज,बीकानेर। रोटरी क्लब, बीकानेर द्वारा उक्त टूर्नामेंट का आयोजन डॉ करणी सिंह स्टेडियम के इंडोर हॉल में किया गया। टूर्नामेंट का उदघाटन पूर्व प्रान्तपाल अरुण प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया। उदघाटन करते हुए पूर्व प्रान्तपाल के साथ प्रायोजक पदम बोथरा, अध्यक्ष विनोद दम्माणी व पूर्व अध्यक्ष शशि मोहन मूंधड़ा ने रैकेट व शटल के साथ कोर्ट में खिलाडिय़ों में प्रेरणा का संचार किया।टूर्नामेंट में बीकानेर के सभी रोटरी, रोट्रेक्ट व इनरव्हील क्लब के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। 15 वर्ष से छोटे बच्चों की व्यक्तिगत व 15 वर्ष से ऊपर के खिलाडिय़ों के लिए टीम प्रतियोगिता रखी गयी थी। सभी टीमों के नाम रोटरी के दस आयामों के अनुरूप रखे गए। टूर्नामेंट में इस नए आयाम के कारण इस बार खिलाडिय़ों में आपसी समन्वय की भावना जागृत हुई, व योजना बनाकर काम करने का कौशल भी दिखा। इस टूर्नामेंट में टीम फ्रेंडशिप ( विनय हर्ष, राहुल माहेश्वरी, विनोद दम्माणी, पुनीत हर्ष, पवन व्यास, जितेंद्र सोनी,तुषार दम्माणी, नवराज सोलंकी, केशव चांडक व अनन्या तापडिय़ा) विजेता व टीम लिट्रेसी ( आनन्द पेड़ीवाल, अरविंद व्यास, प्रदीप गुप्ता,नारायण कल्याणी, अमित नुवाल, शेखर पेड़ीवाल,पवन राठी, मृदुल दम्माणी व मीनाक्षी दाधीच)उप विजेता रही। 11 से 15 वर्ष में अनुश्री चांडक व रुद्र दीक्षित विजेता एवं हिमांशी कल्याणी व ईशान व्यास उप विजेता रहे। 11 वर्ष से छोटे बच्चों में आरव तापडिय़ा विजेता व रणवीर विजय उपविजेता रहे। इसके बाद “स्मैशर्स 2021” नाम से एक मैच विजेता व उपविजेता टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों के बीच समापन समारोह हेतु खेल गया। जिसमें नवराज सोलंकी व तुषार दम्माणी विजेता एवं मृदुल दम्माणी व अमित नवाल उपविजेता रहे।समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सुनील रिणवा, सहायक आयुक्त,एस जी एस टी ( राज्य ),विशिष्ट अतिथि प्रान्तपाल निर्वाचित राजेश चूरा,मेजर जनरल ( रिटा ) अभय कुमार गुप्ता, प्रायोजक पदम् चन्द बोथरा, आमन्त्रित अतिथि वीरेंद्र सिंह राठौड़, सचिव, करणी सिंह प्रतिभा खोज संस्थान थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26