जाखड़ ने जगाई पर्यावरण संरक्षण की अलख,लगाएं पांच सौ से ज्यादा पौधे - Khulasa Online जाखड़ ने जगाई पर्यावरण संरक्षण की अलख,लगाएं पांच सौ से ज्यादा पौधे - Khulasa Online

जाखड़ ने जगाई पर्यावरण संरक्षण की अलख,लगाएं पांच सौ से ज्यादा पौधे

बीकानेर। सामाजिक सरोकार में अग्रणी समाजसेवी तोलाराम जाखड़ की परिकल्पना को साकार करते हुए एक ओर श्रीडूंगरगढ़ में शिक्षा की अलख जगाई जा रही है। वहीं अब पर्यावरण के संरक्षण तथा हरे भरे डूंगरगढ़ की सोच के साथ वृक्षारोपण का आगाज किया गया। जिसके तहत रविवार को श्याम ज्याणी के नेतृत्व में श्री डूंगरगढ़ के सर्वधर्म मुक्तिधाम में 460 पेड़ लगाए गए। इतना ही नहीं सीनियर सैकेण्डरी स्कूल परिसर में भी पौधरोपण कर 60 वृक्ष लगाएं। इस पुनीत कार्य में श्री डूंगरगढ़ फेसबुक ग्रुप के राजेंद्र स्वामी तथा उनकी टीम मोमासर सहीराम,मालाराम व अन्य गणमान्य,सेवा धाम के बच्चे आरती सोनी,विजयलक्ष्मी पारीक,ज्योति,रेखा,भानु,लक्ष्मी,लाली निकिता तथा महाराजा सूरजमल कोचिंग क्लासेस के छात्र विकास,बबीता,अमिता,आजाद फोर्स के सांवरमल,जेपीएस स्कूल संचालक कुंभाराम व श्री डूंगरगढ़ पर्यावरण समिति के कार्यकर्ता अशोक पारीक,रमेश तिवारी तथा अन्य 8-10 सज्जनों सुबह से दोपहर तक पांच सौ ज्यादा पौधे लगाकर इसके संरक्षण का संकल्प लिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26