विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस पर लगाएं पौधे,हुआ सम्मान - Khulasa Online विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस पर लगाएं पौधे,हुआ सम्मान - Khulasa Online

विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस पर लगाएं पौधे,हुआ सम्मान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर द्वारा विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस एवं सनराइज डे का आयोजन मण्डल परिसर में किया गया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेन्द्रसिंह भाटी के अनुसार लार्ड बेडेन पॉवेल ने इंग्लैण्ड के ब्राउन सी नामक द्वीप पर वर्ष 1907 में 01 से 09 अगस्त तक प्रथम प्रयोगात्मक शिविर का आयोजित किया था। जिसमें 09 से 17 वर्ष की आयु के 20 बालकों ने भाग लिया। इसी शिविर से विश्व में स्काउट गतिविधि का प्रारम्भ माना जाता है। जिसकी स्मृति में विश्व भर के स्काउट गाइड सदस्यों के भावात्मक संयोजन का माध्यम एवं स्काउट गाइड प्रतीक स्कार्फ को लेकर विश्व स्कार्फ दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर बीकानेर मुख्यालय पर रोवर रेंजर ने विभिन्न प्रकार के 150 पौधों का रोपण किया। साथ ही राज्य मुख्यालय जयपुर द्वारा क ोविड 19 में बेहतर कार्य करने वाले स्काउट गाइड कार्यकर्ताओं को स्टेट चीफ कमिश्नर जे सी महान्ति के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र प्रेषित किये गये थे। जिनको बीकानेर के मण्डल चीफ कमिश्नर डां विजयश ंकर आचार्य, मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित,सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी,सी. ओ. स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित,सी. ओ. गाइड ज्योतिरानी महात्मा ने सम्मान सहित संबधित को प्रदान किये। मण्डल चीफ कमिश्नर डां विजय शंकर आचार्य ने कहा कि बेडेन पॉवेल की स्काउटिंग के पीछे मत था कि प्रत्येक युवा किसी न किसी विधि से अपने देश की सहायता करना चाहता है और हमें हर ऐसे अवसर पर तैयार रहना चाहिए। जिसमें देश के लिये हमारा तनिक भी योगदान हो सके। मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित ने स्काउट गाइड प्रतिज्ञा का दोहरान करवाते हुए सभी रोवर रेंजर को देश,समाज और स्वयं के प्रति अपने अपने कर्तव्य का पालन करने के लिये संकल्पित करवाया। कार्यक्रम आयोजन में डां विनोद चौधरी,श्रीवल्लभ पुरोहित,कुमकुम कटारिया एवं रोवर रेंजर ने सहयोग प्रदान किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26