
पीटीईटी चयनितों को मिलेगा लाभ






बीकानेर । राजस्थान सरकार द्वारा पीटीईटी एवं बीए.बीएड./बीएससी बीएड. परीक्षा-2019 में आर्थिक पिछड़ा वर्ग व अतिपिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण के प्रावधान लागू कर दिए हैं। समन्वयक पीटीईटी-2019 डॉ. एन. के. व्यास ने सूचित किया कि राज्य सरकार द्वारा इस सत्र 2019-20 की प्रवेश प्रक्रिया में आर्थिक पिछड़ा वर्ग ;म्ॅैद्ध हेतु 10 प्रतिषत व अति पिछड़ा वर्ग ;डठब्द्ध हेतु 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है जो वर्तमान आवंटित सीटों में ही होगा। डॉ. एन.के.व्यास ने सूचित किया कि कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 19.02.2019 के अनुसार इनकम तथा एसेट्स सर्टिफिकेट जारी करने की प्रक्रिया सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार होगी। समन्वयक डॉ. व्यास ने बताया कि पीटीईटी द्वारा शीघ्र ही काऊॅसलिंग का कलेन्डर जारी कर दिया जाएगा। पीटीईटी एव चार वर्षीय बीए.बीएड./बीएससी बीएड में अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन करते समय जिसमें म्ॅै व डठब् श्रेणी का लाभ लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा । अत: इस श्रेणी में लाभ लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी से बनवा लें। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अपनी आर्हृता परीक्षा-2019 उत्र्तीण कर ली है वे भी अपना परीक्षा परिणाम अपलोड कर दें। काऊॅसलिंग प्रक्रिया की जानकारी के लिए समाचार पत्रों एवं पीटीईटी-2019 की अधिकृत वैबसाईट के सम्पर्क में रहें ताकि उन्हे सही समय पर सूचना प्राप्त हो सके।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |