पीबीएम में धीरज की मौत पर कलक्टर हुए सख्त - Khulasa Online पीबीएम में धीरज की मौत पर कलक्टर हुए सख्त - Khulasa Online

पीबीएम में धीरज की मौत पर कलक्टर हुए सख्त

प्रमुख शासन सचिव को लिखा पत्र
बीकानेर। शहर में सांड के मारने से घायल के इलाज में लापरवाही के कारण घायल धीरज शर्मा की मौत को लेकर जिला कलक्टर कुमार गौतम हुए गंभीर तत्काल प्रभाव से कार्य करते हुए दो कमेटी गठित करने के आदेश दिये। जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर डुप्लेक्स कॉलोनी से गुजर रहे भाई-बहिन शनिवार शाम को सांडों की लड़ाई की चपेट में आ गए। दोनों को पीबीएम हॉस्पिटल ले जाया गया। बहिन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी जबकि भाई के पेट में सींग से चोट लगी होने के कारण भर्ती किया जिसकी रविवार शाम को मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा कर दिया। आरोप लगाया, डाक्टर्स ने समय पर, सही इलाज नहीं किया। सीनियर पहुंचे नहीं जिससे मरीज की मौत हो गई। जिसको लेकर सोमवार सुबह एक प्रतिनिधि मंडल जिला कलक्टर कुमार गौतम पाल से मिल कर घटना की पूरी जानकारी दी। कलक्टर इस प्रकार की घटना को गंभीर माना इलाज समय पर नहीं होने पर किसी जान जाना बड़े दुख की बात है। उन्होंने कहा कि इस घटना की बारिकी से जांच करवाई जायेगी जिसे के लिए दो कमेटी गठित करेंगे एक कमेटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और एक जयपुर में गठित की जायेगी इसके लिए प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा को जिला कलक्टर ने पत्र लिखकर घटना की जानकारी दी है तथा टीम भेजकर घटना की जांच करवाई जाये।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26