वार्षिकोत्सव में दी देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां - Khulasa Online वार्षिकोत्सव में दी देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां - Khulasa Online

वार्षिकोत्सव में दी देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां

बीकानेर। रंगा कॉलोनी स्थित अजय मेमोरियल स्कूल में वार्षिकोत्सव उल्लास 2020 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीआई नयाशहर गुरु भूपेन्द्र सिंह,विशिष्ट अतिथि उपनिदेशक आरटीई मूलचंद बोहरा ओर अध्यक्षता संस्था के संरक्षक राम चन्द्र पुरोहित थे। कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज के बालक ही कल के भविष्य है। इसलिए इन पर ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर इनको देश प्रेम और मातृ भूमि का ज्ञान देना चाहिए। बच्चों में सहयोग की भावना होनी चाहिए। उन्होने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भगत सिंह राजगुरु ओर सुखदेव होंगे। मूल चंद बोहरा ने कहा कि आसपास के सभी बच्चों को शिक्षा से जोडऩा चाहिए। उन्होंने शिक्षा का अधिकार विषय पर विभिन्न उदाहरणो द्वारा आये हुए लोगो को बताया कि सरकारी स्कीम के तहत आप निर्धन होने के बावजूद भी बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवा सकते है। उन्होनें बताया कि शाला बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उत्कृष्ट बनाने की दिशा में काम कर रहा है। संरक्षक रामचन्द्र ने शाला के विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला और अथितियों को विश्वास दिलाया कि शाला अपना भरसक प्रयत्न कर विद्याथियों को देश प्रेम और शिक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगी।अध्यक्ष विपिन पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम में विजय, गणेश, यासीन, माया, अंकिता, अदिति, किरण, रोशन, स्वरूपा, अंजलि,नेहा, मोनिका, जायदा, नरेन्द्र, लक्ष्मी सहित बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर प्रांगण में उपस्थित सभी का मन मोह लिया। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा पॉलीथिन का रोकधाम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा एक अभिशाप, पौधारोपण आदि अनेक कार्यक्रम आयोजित किये। कार्यक्रम में राखी बिस्सा, गायत्री, दीपिका, ममता, अनिता, कृष्णा, राज आदि उपस्थित थे। संचालन मनोज रतन व्यास ने किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26