परशुराम फाईटर क्लब ने जीता प्रथम विप्र कप 2020 का खिताब - Khulasa Online परशुराम फाईटर क्लब ने जीता प्रथम विप्र कप 2020 का खिताब - Khulasa Online

परशुराम फाईटर क्लब ने जीता प्रथम विप्र कप 2020 का खिताब

नोखा। (पुखराज शर्मा) भगवान परशुराम के आदर्श आज के युग में महत्वपूर्ण है। ये विचार रविवार को बाबा छोटूनाथ उमावि के खेल मैदान में विप्र एकता मंच नोखा के तत्वावधान में विप्र कप नोखा 2020 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यअतिथि भागवताचार्य कन्हैयालाल प्रभूप्रेमी महाराज ने रखें। उन्होने कहा कि भगवान परशुराम हम ब्राह्मणों के आदर्श है, हम लोग उनके आदर्शो पर चलते हुए समाज का कल्याण करें। इस प्रकार के आयोजन से समाज एक सूत्र में बंधकर अपनी आने वाली पीढी व युवाओं को तैयार करना है जिससे एक समरूपता व समर्पित भावना का अनुसरण कर सकते हैं। अतिविशिष्ठ अतिथि समाजसेवी किशनलाल ओझा ने समाज से आव्हान किया समय समय पर समाज की प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करे, जिससे प्रतिभावान को उचित मार्गदर्शन मिल सके। पूर्व पालिका अध्यक्ष डॉ सीताराम पंचारिया ने कहा कि हमें समाज में क्रिकेट के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को भी शामिल करना चाहिए। कार्यक्रम में समाजसेवी कैलाश पारीक, प्रधानाचार्य नारायणदत्त सारस्वत, परचून व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग पाणेचा, विप्र फाउण्डेशन के तहसील अध्यक्ष भंवरलाल सुरावत, विप्र युवा मंच के अध्यक्ष कैलाश कठातला, पार्षद मनोज औझा, ओम इंग्लिश पब्लिक स्कूल के निदेशक ललित पालीवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आपसी प्रेम व भाईचारा बढता है। खिलाड़ियों खेल के वर्तमान परिवेश के साथ लुप्त हो रहे पूराने भारतीय खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए। नोखागांव के पूर्व उपसरपंच अमित व्यास व सुरेन्द्र जोशी ने आभार व्यक्त किया। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले अतिथियों का स्वागत नेमीचंद पालीवाल, पुखराज सांखी, विनित चौमाल, रामनिरंजन जोशी, दिनेश सारस्वत, मनोज पंचारिया, रामजीवन पाईवाल, हेमंत, महेश पारीक, मनीष पंचारिया, विकास जोशी व सुरेन्द्र जोशी सहित समिति के पदाधिकारियों ने किया। कार्यक्रम में साथी खिलाड़ी गौ रक्षा दल के जिला अध्यक्ष विशाल जोशी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ।

यह रहा आकर्षण का केन्द्र:-आयोजक सुरेन्द्र जोशी ने बताया कि विप्र कप 2020 का फाईनल मैच परशुराम फाईटर के कप्तान महेश पारीक व विप्र इलेवन ललित पालीवाल के बीच खेला गया। विप्र इलेवन की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 16 ऑवर में 95 में रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी परशुराम फाईटर ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। प्रथम विप्र कप 2020 का विजेता परशुराम फाईटर क्लब बना। मैन ऑफ द मैच कमश: हनुमानसिंह राजपुरोहित, महेश पारीक व जेपी रहे। मैन ऑफ दा सीरिज हनुमानसिंह राजपुरोहित रहे। एम्पायर की भूमिका जगदीश देवड़ा व मनीष बोथरा ने निभाई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26