पारीक प्रीमियर लीग-3 हुए तीन मैच - Khulasa Online पारीक प्रीमियर लीग-3 हुए तीन मैच - Khulasa Online

पारीक प्रीमियर लीग-3 हुए तीन मैच

बीकानेर। आल इंडिया पारीक महासभा के नेतृत्व में बीकानेर में पहली बार हो रही क्रिकेट प्रयियोगिता में शनिवार के दिन तीन मैच खेले गए। महासभा के यूथविंग के प्रदेश महामंत्री राजू पारीक ने बताया कि शनिवार को पहला मैच पारीक इलेवन गोगासर ओर पारीक रॉयल के बीच खेला गया। जिसमें पारीक इलवन गोगासर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 140 रन बनाए। वही पारीक रॉयल्स ने जवाबी बल्लेबाजी में मात्र 90 रन ही बना पाई। मैन ऑफ द मैच निरंजन पारीक रहे जिन्होंने 29 गेंदों में 34 रन बनाए ओर एक विकेट भी लिया। दूसरा मैच पाली पैंथर्स व रॉयल वारियर दिल्ली के बीच खेला गया। पाली पैंथर्स ने पहले बल्ले बाजी की जिसमे उन्होंने 84 रन बनाए वही रॉयल वारियर दिल्ली ने 88 रन बनाकर जोट हासिल की।
तीसरा मैच बस्टार इलवन नोखा ओर रॉयल चैलेंजर भीलवाड़ा के बीच खेला गया। जिसमे रॉयल चैलेंजर भीलवाड़ा ने 9 विकेट से जीत हासिल की। मैच के मैन ऑफ द मैच विजय पारीक रहे जिन्होंने 28 गेंदों में 40 रन बनाए और 2 विकिट भी लिए। सतीश पारीक, सत्यनाराण बोहरा, आशाराम पारीक, रवि पारीक, घनश्याम पारीक, राजेन्द्र पारीक, शिवरतन पण्डिया, कृशान्त पारीक, योगेश पारीक किसन पारीक एवम सामज के अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26