पारीक प्रीमियर लीग -3 का शानदार आगाज - Khulasa Online पारीक प्रीमियर लीग -3 का शानदार आगाज - Khulasa Online

पारीक प्रीमियर लीग -3 का शानदार आगाज

बीकानेर। ऑल इंडिया पारीक महासभा के नेतृत्व में बीकानेर में पहली बार शुरु हुआ। ऑल इंडिया महासभा प्रदेश महामंत्री राजू पारीक ने बताया कि पारीक प्रीमियर लीग 3 का आगाज गुरुवार को बीकानेर में शुरु हुआ। पारीक ने बताया कि इससे पहले 2 बार पारीक प्रीमियर लीेग के मैच बाहर हो चुके है। गुरुवार को उद्घाटन के अवसर पर पारीक समाज सार्वजिक संपत्ति ट्रस्ट के भंवर लाल व्यास, द्वारका प्रसाद तिवाड़ी, दयाशंकर तिवारी, गिरिराज व्यास, मदन गोपाल व्यास व घनश्याम तिवाडी उपस्स्थित थे। उद्घाटन सत्र में पहला मैच ब्रदर्स इलेवन व बाड़मेर रॉयल्स के बीच खेला गया जिसमें बाड़मेर रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 46 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाए वही ब्रदर्स इलेवन ने बल्लेबाजी करते हुए सात ओवर में 50 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाएं और वही मैच अपने कब्जे में कर लिया। वहीं दूसरा मैच मुंबई पैंथर एवं लायंस ऑफ नागौर के बीच खेला गया मुंबई पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 112 रन बनाई वहीं लॉयन ऑफ नागौर 15 ओवर में 54 रन ही बना पाई इस तरह से मुंबई पैथर्स ने 58 रन से शानदार जीत दर्ज की। पहले मैच के मैन ऑफ द मैच हर्षित पारीक रहे जिन्होंने 27 बॉल में 32 रन बनाए। वहीं दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच मुंबई पैंथर्स के पंकज पारीक रहे जिन्होंने 26 गेंदों में 42 रन बनाए। मैच के दौरान ऑल इंडिया पारीक महासभा यूथ विंग के पदाधिकारी लवजीत पारीक,मनीष पारीक,राजेश पारीक,ऋतुराज पारीक,रामजीवन व्यास, मनोज पारीक,यश पारीक,दिनेश पारीक,विष्णु पारीक,पामुल जोशी,वरुण पारीक,वैभव पारीक,पाडाय माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बैजनाथ जी पारीक गिरधर व्यास मोहनलाल जी व्यास कृष्णकांत व्यास डॉ शिवप्रसाद जोशी आसाराम जोशी सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। ये जानकारी मीडिया प्रभारी धीरज पारीक ने दी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26