10 हजार से अधिक बीकानेरवासियों ने कोरोना से सतर्क व सावधानियां बरतने की ली शपथ  - Khulasa Online 10 हजार से अधिक बीकानेरवासियों ने कोरोना से सतर्क व सावधानियां बरतने की ली शपथ  - Khulasa Online

10 हजार से अधिक बीकानेरवासियों ने कोरोना से सतर्क व सावधानियां बरतने की ली शपथ 

केन्द्रीय मंत्री, राज्य मंत्रियों, विधायको, महापौर के साथ स्थानीय व प्रवासी बीकानेर वासियों ने ली शपथ।

बीकानेर। बीकानेर स्थापन दिवस को तकनीक के साथ घर बैठकर मनाने तथा कोरोना महामारी से सतर्क व सावधानियां बरतने की शपथ लेने के लिए डॉ चन्द्रशेखर श्रीमाली तथा अक्षय आचार्य के द्वारा तैयार की गई स्मार्ट बीकानेर डॉट कॉम वेबसाइट के माध्यम से 10 हजार से अधिक लोगों ने शपथ लेकर डिजिटल शपथ पत्र प्राप्त किया।
नेशनल कॅरिअर काउंसलर डॉ चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि इस वेबसाइट का उद्देश्य बीकानेरवासियों से बीकानेर स्थापना दिवस पर शपथ लेने और दूसरों को लेने के लिये प्रेरित करने का था जिसका बीकानेर वासियों ने अच्छा रेस्पोंस दिया। इसमे बीकानेर से भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान सरकार के दोनों मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला व भँवर सिंह भाटी के साथ विधायक सुमित गोदारा ओर बिहारी लाल बिश्नोई तथा महापौर सुशीला कंवर ने भी शपथ लेकर लोगो को प्रेरित किया।
अक्षय ने बताया कि शपथ लेने में बीकानेर के राजनैतिक, उद्योगपति, चिकित्सक, शिक्षाविद, सामाजिक, प्रशासनिक अधिकारी के साथ बीकानेर की आम जनता ने भागीदारी की। इसमे मण्डल रेल प्रबन्धक संजय श्रीवास्तव, महाराजा गंगासिंह विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह, बीकानेर व्यपार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी, उपाध्यक्ष अनिल सोनी, चिकित्सक डॉ अबरार पंवार, डॉ श्याम अग्रवाल, पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, बाफना स्कूल के सीईओ डॉ पी.एस. वोहरा, आरएसवी ग्रुप के सीएमडी सुभाष स्वामी, एमजीएस यूनिवर्सिटी के डॉ बिट्ठल बिस्सा, डॉ अम्बिका ढाका, डॉ अनिल छंगाणी, भरतपुर के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया, बीकानेर फाउंडेशन के सचिव कमल कल्ला, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव दीपक पारीक, बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा सहित हर वर्ग के लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर इस मुहिम को सफल बनाया।
अक्षय ने बताया कि 14 मई तक कोई भी बीकानेरवासी इससे जुड़ सकता है, इसके लिए कोई भी बीकानेरवासी डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट स्मार्टबीकानेर डॉट कॉम पर लॉग ऑन(www.smartbikaner.com)
करके अपना नाम और फ़ोटो समिट करते ही शपथ पत्र तैयार हो कर मिल जायेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26