9वीं कक्षा से कॉलेज तक के विद्यार्थियों को पुरस्कार जीतने का मौका, आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर - Khulasa Online 9वीं कक्षा से कॉलेज तक के विद्यार्थियों को पुरस्कार जीतने का मौका, आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर - Khulasa Online

9वीं कक्षा से कॉलेज तक के विद्यार्थियों को पुरस्कार जीतने का मौका, आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर

हनुमानगढ़। सरकारी स्कूल-कॉलेजों में पढऩे वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए अजमेर बोर्ड राज्य गांधी स्मारक निधि के संयुक्त रूप से सर्वोदय विचार परीक्षा का आयोजन करवा रहा है। परीक्षा में राज्य के सरकारी व गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों के नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे। सर्वोदय विचार परीक्षा का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों एंव सिद्धांतों से विद्यार्थियों को रूबरू करवाना है। परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार यह परीक्षा नवंबर माह में होगी। इसमें स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालयों में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थी परीक्षा में भाग ले सकेंगे।
परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बोर्ड पोर्टल पर ऑनलाइन शुरू हो चुकी है। परीक्षा के संबंध में बोर्ड की ओर से विस्तृत निर्देश और आवेदन का प्रारूप बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। विदित रहे कि इस साल के बजट में सर्वोदय विचार परीक्षा के आयोजन की घोषणा की गई थी। इसके तहत विद्यार्थियों में गांधी जी के विचारों एंव मूल्यों के प्रसार हेतु सर्वोदय विचार परीक्षा का आयोजन तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति व अन्य आधारित प्रोत्साहन के लिए छात्र-छात्राओं को यह परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक होगा।
अधिकारियों के अनुसार यह परीक्षा बापू की शिक्षाओं को विद्यार्थियों के साथ आमजन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। राज्य स्तरीय सर्वोदय परीक्षा का पाठ्यक्रम महात्मा गांधी के जीवनवृत, उनके आदर्श एंव समर्पण संबंधित पुस्तकों से संबंधित ही रहेगा। परीक्षा आयोजन की संभावित तिथि नवंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होगी, जिसकी सूचना यथासमय बोर्ड की वेबसाइट और समाचार-पत्रों के माध्यम से जारी कर दी जाएगी। परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम और दिए जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा 2 अक्टूबर गांधी जयंती को की जाएगी। इस परीक्षा के लिए राज्य के प्रत्येक जिले में परीक्षा केन्द्र भी बनाए जाएंगे। साथ ही महाविद्यालय व स्कूल स्तर की अलग-अलग वरीयता सूची बनाई जाएगी। परीक्षा में विजेता विद्यार्थियों को जिला व राज्य स्तर पर सम्मानित करने के लिए ऑनलाइन सूची वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
परीक्षा के लिए निशुल्क कर सकेंगे आवेदन
सर्वोदय विचार परीक्षा के आवेदन बोर्ड पोर्टल पर 11 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर संबंधित विद्यालय स्तर पर पूर्व में प्रदत्त आईडी पासवर्ड से भरा जाएगा। संस्था की ओर से पर मेल भेजकर भी आईडी पासवर्ड प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन निशुल्क रहेगा। साथ ही आवेदन में विद्यार्थी की फोटो व काले पैन से किए गए हस्ताक्षर अपलोड होंगे।
आवेदन की अंतिम तिथि – 30 सितंबर परीक्षा की प्रस्तावित तिथि – 14 नवंबर परीक्षा की कुल समयावधि – 90 मिनट परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या – 100 परीक्षा का समय – दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26