अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में चुनौतियों से ज्यादा अवसर:शर्मा - Khulasa Online अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में चुनौतियों से ज्यादा अवसर:शर्मा - Khulasa Online

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में चुनौतियों से ज्यादा अवसर:शर्मा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बी. जे. एस. रामपुरिया जैन कॉलेज, बीकानेर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार : अवसर और चुनौतियां नामक विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी (वेबिनार) का सफल आयोजन किया गया। इस वेबिनार में प्रमुख वक्ता सुनील हेल्थ केयर लिमिटेड के उप-महाप्रबंधक-अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, तपन शर्मा थे।रामपुरिया महाविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संस्थान के पूर्व छात्र तपन शर्मा ने वेबिनार के प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में जिम्मेदारी निभाते समय आने वाली परेशानियों और उसमे अवसर तलाशने पर अपना व्यावहारिक ज्ञान साझा किया। शर्मा ने 1991 में अपनायी गयी उदारीकरण नीति और आज उसके फायदे भी गोष्ठी में रखे। प्रबंध के विद्यार्थियों के लिए ख़ास बोलते हुए उन्होंने अंतरष्ट्रीय व्यापार में व्याप्त असीमित संभावनाओं को अपने हित में बदलने को कहा और उसके अनुरूप अपने व्यक्तित्व और दिनचर्या को बदलने की भी सलाह दी। शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में अपने अनुभव को साझा करते हुए विभिन्न क्षेत्रों और राष्ट्रों के बीच पारस्परिक आदान-प्रदान, खान-पान व संसाधनों के बारे में प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया तथा भारतीय कम्पनीज के आने वाले समय में भविष्य पर भी अपने सकारात्मक विचार रखे। संगोष्‍ठी की विषय-वस्तु अत्‍यधिक दिलचस्प रही जिसमें शैक्षणिक सुविज्ञता और व्यावसायिक जानकारी दोनों निहित थी। वेबिनार में देश-विदेश से 400 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस संगोष्ठी के संयोजक डॉ. विनीत माथुर ने स्वागत उदबोधन दिया तथा सह-संयोजक श्रीमती पूजा राखेचा ने वेबिनार का सफल मंच संचालन किया। वेबिनार के अध्यक्ष और रामपुरिया कॉलेज प्राचार्य डॉ. पंकज जैन ने अंत में शर्मा और सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26