त्यौहारों को देखते हुए खुले बाजार,कलक्टर ने कहा देखते है - Khulasa Online त्यौहारों को देखते हुए खुले बाजार,कलक्टर ने कहा देखते है - Khulasa Online

त्यौहारों को देखते हुए खुले बाजार,कलक्टर ने कहा देखते है

बीकानेर। त्यौहारी सीजन को देखते हुए व्यापारियों का एक शिष्टमंडल सोमवार को भाजपा के जिला महामंत्री मोहन सुराणा व पूर्व मंडल अध्यक्ष जे पी व्यास की अगुवाई में जिला कलक्टर नमित मेहता से मिला। शिष्टमंडल ने जिला क लक्टर से आग्रह किया कि आगामी दिनों में त्यौहार शुरू होने वाले है,लेकिन शहर के मुख्य बाजार बंद पड़े है। ऐसे में न केवल व्यापारियों को आर्थिक मंदी से जुझना पड़ रहा है। बल्कि आमजन को भी असुविधाएं हो रही है। हालात ये है कि बाजार बंद होने के कारण दुकानदारों को दुकानों के किराये,बिजली के बिल भरने के साथ साथ अपने परिवारों का पोषण करना भी भारी पड़ रहा है। इस पर जिला कलक्टर ने आश्वस्त किया कि एक दो दिन में वस्तु स्थिति का जायजा लेकर बाजार खोलने संबंधित आपकी मांग पर विचार किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में बीकानेर इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन के सचिव विजय रांका,हरीश व्यास,मोहता चौक व्यापार मंडल के घनश्याम लखाणी,कपड़ा मार्केट के हरीश नाहटा,संजीव अरोड़ा,जस्सूसर गेट मार्केट के अलसीराम गोदारा़,देवचंद कस्वां,फड़बाजार बाजार के गणेश सोनी,मणिशंकर देवड़ा,हरीश भाटी शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26