एक शाम अनाथ व दिव्यांग बच्चों के नाम कार्यक्रम आयोजित - Khulasa Online एक शाम अनाथ व दिव्यांग बच्चों के नाम कार्यक्रम आयोजित - Khulasa Online

एक शाम अनाथ व दिव्यांग बच्चों के नाम कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर। एक शाम अनाथ व दिव्यांग बच्चों के नाम कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगाशहर के इंन्द्रा चौक में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अनाथ व दिव्यांग बच्चों तक उनकी जरुरत का सामान पहुंचाना व उनके शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने के लिए उनके आवश्यकता को इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरा करना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहारी लाल बिश्नोई विधायक नोखा, सुश्री सिद्धि कुमारी जी विधायक बीकानेर पूर्व ,महावीर रांका पूर्व यूआईटी चेयरमैन,दुर्गा सिंह शेखावत,सुमति लाल बांठिया ,जेठमल नाहटा गंगाशहर मंडल अध्यक्ष, कैलाश चंद गहलोत आदि शामिल हुए।


चेतक परिवार के संस्थापक अधिवक्ता नवीन कुमार गहलोत ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से एक अच्छा मैसेज दिया कि खुद के लिए तो हर कोई सोचता है जो दूसरों के लिए सोचे उनकी सेवा के लिए तत्पर रहें । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महादेव शर्मा ने बताया की अनाथ पर दिव्यांग बच्चों की शिक्षा, ड्रेस अन्य आवश्यकताओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दिनेश गहलोत ने बताया कि बद्री प्रसाद , शिखर डागा, गणेश पाणेचा, अरिहंत जैन, दिनेश जोशी, रोहित बैद, सुब्धि संचेती, परमेश्वर सुथार, नेहा जैन, दिव्यांशी ललवाणी, आदि ने सक्रिय भूमिका अदा की। चेतक परिवार के सदस्य अधिवक्ता मधु गहलोत ने बताया कि अनाथ व दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया जाता है जिस से बीकानेर की जनता इस कार्यक्रम के माध्यम से उनकी सहायता कर सकें। और समाज के प्रति इस कार्यक्रम के माध्य्म से किसी की सहायता हेतु यह मैसेज घर घर पहुँचे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26