एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा, कई जिलों के कलेक्टर्स को हटाने की प्रक्रिया शुरु - Khulasa Online एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा, कई जिलों के कलेक्टर्स को हटाने की प्रक्रिया शुरु - Khulasa Online

एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा, कई जिलों के कलेक्टर्स को हटाने की प्रक्रिया शुरु

जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल जल्द होने जा रहा है। इनमें कई जिला कलेक्टर्स को हटाया जा सकता है और उनके स्थान पर नए कलेक्टर्स की नियुक्ति की जाएगी। कांग्रेस के विधायक भी अपनी पसंद के कलेक्टर्स लगवाने के लिए सीएमओ में सिफारिश कर रहे है। माना जा रहा हैं कि कुछ विधायकों की सिफारिशों को ध्यान में रखा जाएगा। इससे पहले राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले ही भारतीय प्रशासनिक सेवा के 39 व भारतीय पुलिस सेवा के 18 अधिकारियों का तबादला किया था।
इनमें कुछ आरोपों और विवादास्पद अधिकारियों को कम महत्व के पद पर नियुक्ति दी गई थी। इनमें श्रम, रोजगार व कौशल सचिव नीरज के पवन, राजस्थान कौशल व आजीविका विकास निगम के प्रबंध निदेशक प्रदीप गावंडे तथा माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी शामिल है। नीरज पवन व गावंडे हाल ही में अपने विभाग में रिश्वतखोरी कांड में विवाद में घिरे थे। वहीं आईपीएस अधिकारियों में जयपुर के रेंज के पुलिस महानिदेशक हवासिंह घुमारिया को हटाकर उनकी जगह संजय कुमार श्रोत्रिय को लगाया गया था। इससे पहले गहलोत सरकार ने जुलाई में 11 आईएएस अफसरों के तबादले कर ब्यूरोक्रेसी में भारी फेरबदल के संकेत दे दिए थे

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26