गंगाशहर सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की मनमानी जोरों पर, स्वास्थ्य विभाग नीदं में - Khulasa Online गंगाशहर सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की मनमानी जोरों पर, स्वास्थ्य विभाग नीदं में - Khulasa Online

गंगाशहर सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की मनमानी जोरों पर, स्वास्थ्य विभाग नीदं में

बीकानेर। एक ओर तो राज्य सरकार आमजन को राहत प्रदान करते हुए नि:शुल्क दवा योजना शुरू की है। लेकिन सरकार के ही नुमाईदे सरकार के आदेशों को धज्जियां उड़ा रहे है। इसका जीता जागता उदाहरण गंगाशहर की सरकारी अस्पताल में देखने को मिल रहा है। जहां सरकार द्वारा दी जा रही दवाओं की बजाय बाहर की दवा दी जा रही है। जानकारी मिली है कि यहां के चिकित्सक डॉ संजीव सहगल द्वारा लिखी जा रही दवा अस्पताल स्थित दवा वितरण केन्द्र की बजाय अस्पताल के सामने बनी दवाई की दुकान पर ही मिलेगी। जिसकी कीमत 150 से 250 तक होती है। एक रोगी ने अपना नाम न छापने की शर्ते पर बताया कि डॉ.सहगल यहां दिखाने वाले प्रत्येक दूसरे मरीज की एक बाहर वाली दुकाने की लिखेंगे
महिलाओं से करते है अभद्र व्यवहार
सरकारी दवाई में बैठने वाले लड़के महिलाओं से बुरी तरह से पेश आते है आज सुबह एक कर्मचारी महिला से बुरी तरह से उलझा रहा था उसको यही पता नहीं था कि महिला के साथ किस तरह से पेश आ रहे थे मजे की बात ये थी कि वो लड़का महिला को बोल रहा लेकिन मौके पर खड़े अस्पताल के कर्मचारियों ने अपने स्टाफ का ही पक्ष लिया और कहा कि महिला ऐसे ही हल्ला मचा रही थी । जब अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा शह दी जाने लगी तो फिर महिलाएं कहां से सुरक्षित है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26