बीकानेर के इस क्षेत्र में गिरे ओले, मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट, देखें तस्वीरें... - Khulasa Online बीकानेर के इस क्षेत्र में गिरे ओले, मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट, देखें तस्वीरें... - Khulasa Online

बीकानेर के इस क्षेत्र में गिरे ओले, मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट, देखें तस्वीरें…

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 4 दिनों तक बीकानेर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। जिसके बाद एक बार फिर से पारे में गिरावट होने से सर्दी का असर बढ़ेगा. वहीं, बुधवार- गुरुवार को कुछ जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है।

बज्जू में गिरे ओले
बज्जू उपखंड क्षेत्र में सोमवार दिनभर मौसम बदलता रहा तो सुबह बारिश के बाद क्षेत्र के पाबूसर, कोलासर पश्चिम व मेड़ी के मगरे में चने के आकार की ओलावृष्टि हुई तो बज्जू में भी शाम को ओले गिरे। जिससे इन जगहों पर हल्का फसलों को नुकसान होगा तो पूरे क्षेत्र में अच्छी वर्षा से उगती फसलो को फायदा होगा। ग्रामीण मेघराम व डूंगराराम सुथार ने बताया कि कोलासर पश्चिम, मेडी का मगरा व पँचपीठो की ढाणी में सोमवार शाम को हुई तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इस दौरान एक बार तो खेतो में चने के आकार के ओले गिरे जिससे कुछ दूरी में चादर जैसी बिछ गई। इस ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों की खेतो में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ। कोलासर पश्चिम में दस मिनट हुई बारिश के साथ ओले गिरे जिससे खेतो में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ। सोमवार को बज्जू , फुलासर, बांगड़सर, चारनवाला , रणजीतपूरा ,राववाला, मिठडिया में अच्छी बारिश हुई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26