बीकानेर में अफसर की हुई पिटाई, कर्मचारी लामबद्ध, पढि़ए पूरी खबर - Khulasa Online बीकानेर में अफसर की हुई पिटाई, कर्मचारी लामबद्ध, पढि़ए पूरी खबर - Khulasa Online

बीकानेर में अफसर की हुई पिटाई, कर्मचारी लामबद्ध, पढि़ए पूरी खबर

– आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कर्मचारी लामबद्ध, एसडीएम कार्यालय आगे धरना शुरू
खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ बज्जू। विगत 11 फरवरी को बज्जू एईएन कार्यालय में मारपीट, तोडफ़ोड़ औऱ राजकीय सम्पति के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बज्जू एईएन कार्यालय के स्टाफ ने कारीबन्दी करके एसडीएम कार्यालय पर धरना लगया। बुधवार से पूरे दिन कार्यालय में काम बंद रहेगा। ज्ञापन देने आए कर्मचारी नेता पृथ्वीराज गुर्जर ने बताया कि किसानों ने हमारे अधिकारी के साथ मारपीट की हैं। इसे बिजली विभाग का प्रत्येक कर्मचारी दुखी हैं। हम दिन-रात जान पर खेलकर राज का काम करने के बावजूद हमें लात-मुक्के खाने पड़े, ये मंजूर नही हैं।
दोषी कर्मचारियों के खिलाफ नामजद एफआईआर, कर्मचारियों की लिखित गवाही के साथ सीसी टीवी फुटेज उपलब्ध करवा दी हैं। उसके बावजूद आजतक किसी की गिरफ्तारी नही होना दुखद हैं। हमारे अधिकारी-कर्मचारी 24 घण्टे फील्ड में रहते हैं। इस तरह तो कोई मारपीट के चले जाएगा। हमारी सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा। बुधवार 4 बजे तक गिरफ्तारी नहीं होने पर बीकानेर जॉन के सभी अधिकारी-कर्मचारी मिलकर बीकानेर कलेक्ट्रेट पर धरना लगाएंगे।सभी कार्यालयों में काम बंद करेंगे। इस दौरान एईएन रामसिंह मीणा, कनिष्ठ अभियंता सहित कार्यालय अधिकारी एवं सभी तकनीकी सहायकों ने नारेबाजी करते हुए तहसीलदार हरिसिंह शेखावत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26