अब इस तारीख तक कर सकेंगे पीटीईटी के लिये आवेदन

अब इस तारीख तक कर सकेंगे पीटीईटी के लिये आवेदन

बीकानेर। सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड (दो वर्षीय पाठ्यक्रम) एवं बीए बीएड/बीएससी बीएड (चार वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम) पीटीईटी में प्रवेश के विद्यार्थियों को परीक्षा आवेदन करने का 24 जुलाई तक एक अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।  समन्वयक डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के हित में यह निर्णय किया गया है।  डाॅ. सिंह ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने  कोरोना के कारण निवास स्थान में परिवर्तन किया है वे भी परीक्षा केन्द्र्र की वरीयता में  24 जुलाई तक परिवर्तन कर सकते हैं।
समन्वयक डाॅ. सिंह ने कहा कि पीटीईटी- 2019 के जिन छात्रों के रिफण्ड की राशि के चैक अवधि पार हो गये हैं, वे अपने मूल अवधि पार चैक एवं स्वयं के खाते का बैंक विवरण की फोटो प्रति 25 जुलाई तक पीटीईटी  कार्यालय को डाक के माध्यम से भिजवा सकते हैं।  साथ ही जिन विद्यार्थियों को रिफण्ड राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है वे भी अपने बैंक खाता की विस्तृत जानकारी 25 जुलाई तक इस भिजवा सकते हैं।  उन्होनें कहा कि पीटीईटी संबंधी किसी भी सूचना के आदान प्रदान हेतु अधिकृत वेबसाईट www.ptetdcb2020.com एवं www.ptetdcb2020.org पर ही जानकारी साझा करें।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |