अब 24 घंटे में देनी होगी कोरोना जांच रिपोर्ट, जारी हुई गाइड लाइन - Khulasa Online अब 24 घंटे में देनी होगी कोरोना जांच रिपोर्ट, जारी हुई गाइड लाइन - Khulasa Online

अब 24 घंटे में देनी होगी कोरोना जांच रिपोर्ट, जारी हुई गाइड लाइन

जयपुर-राजस्थान में लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के आंकड़ों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 मरीजों की जांच के लिए गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के अनुसार किसी व्यक्ति की कोरोना जांच के बाद 24 घंटे में उसे जांच रिपोर्ट देनी होगी। इसके लिए अस्पताल लैब और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। बता दें मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव हो या पॉजिटिव 24 घंटे के भीतर मरीज को सूचना उपलब्ध करवाने की बात कही गई है।
मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने परमरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद अगर मामूली लक्षण दिख रहे हो तो ऐसी सूरत में मरीज को चिकित्सक के द्वारा ट्रीटमेंट दिया जाए। वहीं, लक्षण वाले नेगेटिव मरीजों को नॉन कोविड अस्पताल में रेफर किया जाए। अगर किसी में लक्षण नहीं हो तो उस व्यक्ति को सावधानी बरतने का परामर्श दिया जाए।
मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने परजांच रिपोर्ट अगर पॉजिटिव आई हो और लक्षण नहीं हो या फिर मामूली हो तो उस व्यक्ति को होम आइसोलेशन किया जाए । अगर किसी व्यक्ति के घर में व्यवस्था नहीं हो तो उसे कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाए
मध्यम लक्षण वाले मरीजों को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया जाए। ऐसे मरीजों को छुट्टी से पूर्व जांच की आवश्यकता नहीं है। ऐसे मरीज को अस्पताल में 10 दिन भर्ती रखने के बाद अगर तीन दिन तक उनमे कोई लक्षण नही दिखे तो छुट्टी दें दी जाएगी ।
गंभीर कोरोना मरीजों का भी डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में इलाज किया जाए । ऐसे मरीजों को लक्षण रहित होने और जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही छुट्टी दी जाएगी

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26