अब 2 से 18 साल के बच्चों को भी लगेगा देसी टीका कोवैक्सीन, केंद्र सरकार की मंजूरी - Khulasa Online अब 2 से 18 साल के बच्चों को भी लगेगा देसी टीका कोवैक्सीन, केंद्र सरकार की मंजूरी - Khulasa Online

अब 2 से 18 साल के बच्चों को भी लगेगा देसी टीका कोवैक्सीन, केंद्र सरकार की मंजूरी

दिल्ली। भारत बायोटेक के कोवैक्सिन को 2-18 साल के बच्चों के लिए आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी कोविड-19 को लेकर गठित विशेषज्ञ समिति ने दी है। हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने सितंबर में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर कोवैक्सिन के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षणों को पूरा किया था। इसके बाद महीने की शुरुआत में ड्रग्स एंड कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) के समक्ष परीक्षण डेटा जमा कराया था।विशेषज्ञ पैनल ने एक बयान में कहा, “विस्तृत विचार-विमर्श के बाद, समिति ने आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग के लिए 2 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीके के बाजार प्राधिकरण को मंजूरी देने की सिफारिश की है।” आपको बता दें कि यह मेड इन इंडिया वैक्सीन दो खुराक में दी जाएगी। पहली और दूसरी खुराक के बीच 20 दिनों के अंतराल होगा।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26