यूथ कांग्रेस के प्रदेश मुखिया के लिये इस दिन से होगा नामांकन

यूथ कांग्रेस के प्रदेश मुखिया के लिये इस दिन से होगा नामांकन

जयपुर। कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों की कड़ी के अन्तर्गत सबसे पहले प्रदेश यूथ कांग्रेस के चुनाव सम्पन्न होंगे। जिसकी तिथियों की घोषणा कर दी गई है। हालांकि मतदान कब होगा इसकी घोषणा होनी अभी बाकी है। लेकिन चुनावी कार्यक्रम के तहत एक से पांच फरवरी तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। सात और आठ फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसमें आपत्ति निस्तारण के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटित किया जाएगा। आपको बता दे कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 18 नेताओं ने नामांकन दाखिल किया था। नामांकन की तारीख दाखिल करने के लिये दूसरी बार मौका मिलने से अब यह संख्या बढ़ सकती है। चुनाव लडऩे के इच्छुक नेताओं ने बड़ी संख्या में सदस्यता भी कराई है क्यों कि जिस नेता के ज्यादा सदस्य होंगे उनके चुनाव जीतने की संभावनाएं बढ जाएगी। अब ये सभी नेता अपने-अपने प्रचार अभियान में भी जुट जाएंगे।

Join Whatsapp 26