बीकानेर से खबर- शराब नहीं देने पर चौकीदार से मारपीट कर छीने रुपए - Khulasa Online बीकानेर से खबर- शराब नहीं देने पर चौकीदार से मारपीट कर छीने रुपए - Khulasa Online

बीकानेर से खबर- शराब नहीं देने पर चौकीदार से मारपीट कर छीने रुपए

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लूणकरणसर उपखंड क्षेत्र के रोझा गांव में शराब ठेके पर रात्रि को शराब नहीं देने पर मारपीट कर रुपए लूटकर ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार छटासर निवासी रुपाराम पुत्र रामूराम जाट व भैयाराम पुत्र चोखाराम मेघवाल निवासी काकड़ वाला ने एक लिखित रिपोर्ट में बताया कि वह रोझा जय भेरुनाथ वॉइस पर चौकीदारी का कार्य करते है। गुरुवार रात्रि 10.30 बजे धोलूसिंह पुत्र शेर सिंह पवार निवासी साडासर हाल लुणकरनसर व संदीपसिंह पुत्र हनुमान सिंह जाति राजपूत निवासी काकड़ वाला ने आकर मेरे से शराब मांगी मेरे द्वारा देर रात्रि को शराब नहीं देने व सेल्समैन के घर चले जाने की बात कही तो दोनों नाराज हो कर चले गए ।
आधे घंटे बाद जब मैं शराब ठेके के पीछे बने कमरे में महेंद्र,रुपाराम,किशनलाल, लिछुराम,भंवर सिंह के साथ बैठा था तभी धोलूसिंह व संदीप सिंह शराब लूटने के आशय से षड्यंत्र पूर्व गांव के महेंद्र पुत्र मोहनराम,महेंद्र का भाई खान जाति मिरासी निवासी रोझा व महेंद्र का जीजा कासम,भांजा महावीर,संजू,शौकत,मांगीलाल निवासी लूणकरणसर व चार-पांच अन्य लोगों को भेजा। आरोपीगण 5 मोटरसाइकिलों पर हथियारों से लैस होकर आए और मेरे व मेरे पास बैठे लोगों पर हमला कर दिया और मारपीट करने लगे व कमरे में रखा सामान तोडऩे लगे और आरोपियों ने ठेके की चाबी मांगी व नहीं देने पर जेब में रखें करीब 65000 रुपये जो सेल्समैन ने ठेकेदार रेवतराम पुत्र बुधराम सुथार को देने के लिए छोड़ कर गया था जबरदस्ती निकाल कर ले गए तभी हमारे द्वारा रौला मचाने पर आरोपीगण मोटरसाइकिल लेकर पास ही बने अपने घर में भाग गए पुलिस ने रुपाराम, भियाराम की लिखित रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल लखपत सिंह के सुपुर्द की गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26