बीकानेर से ख़बर- चार दिवसीय चित्र-प्रदर्शनी ”अभिराम’ का समापन

बीकानेर से ख़बर- चार दिवसीय चित्र-प्रदर्शनी ”अभिराम’ का समापन

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के चित्रकला विभाग में प्रदर्शित चार दिवसयी चित्रकला प्रदर्शनी ”अभिराम” का समापन शुक्रवार को हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शिशिर शर्मा प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय कोलायत, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ चित्रकला मोहम्मद रफीक तथा चित्रकला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. इन्द्रसिंह राजपुरोहित एन.एस.एस प्रभारी डॉ.सत्यनारायण जाटोलिया उपस्थित रहें। डॉ. शिशिर शर्मा ने प्रदर्शनी को एक पेन्टिंग उतार कर औपचारिक रूप से समापन किया। इसके तुरन्त पश्चात् सभी प्रतिभागी चित्रकारों को संबोधित किया तथा प्रतियोगियों को सर्टीफिकेट एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कियें।

आज के अन्तिम दिन अखिलेश प्रताप सिंह, प्रसिद्ध कार्टुनिस्ट सुधीर तैलंग की बहिन सुधा तैलंग सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। प्रदर्शनी में मुख्य आर्कषण का केन्द्र माहेसिन रजा उस्ता का उस्ता कला का प्रदर्शन रहा। प्रर्दशनी में परिषद अध्यक्ष नेहा खत्री व शिवानी चौहान का सहयोग रहा। अन्त में संयोजक सुरेन्द्र पाल मेघ ने सभी का धन्यवाद किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |