बीकानेर: 20 मिनट में वापिस आया तो रह गया हक्का-बक्का, पढ़ें पूरा मामला

बीकानेर: 20 मिनट में वापिस आया तो रह गया हक्का-बक्का, पढ़ें पूरा मामला

– नयाशहर थाने का मामला
खुलासा न्यूज़,  बीकानेर। जिले में चोरी के मामले का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं किये जाने के कारण अपरधियों के हौंसले बुलंद है और आमजन में भय है। शहर के मुख्य इलाके से मोटरसाईकिल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। नयाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जस्सूटर गेट के पास से मोटरसाइकिल चुराकर ले गया। इस संबंध में नयाशहर थाने में मामला दर्ज हुआ है। यह घटना 10 जून दोपहर करीब ढ़ाई बजे की बताई जा रही है।

यह है पूरा मामला
पाबूबारी के महेन्द्र मेघवाल ने पुलिस को बताया है कि वह सोमवार को दोपहर ढ़ाई बजे जस्सूसरगेट के पास अपनी मोटरसाईकिल खड़ी करके गया था। 20 मिनट में वापिस आया तो मोटसाईकिल वहां नहीं थी। होंडा कंपनी की मोटरसाईकिल के नंबर आरजे07/पीएस6928 बताए जा रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 279 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |