डॉ. झाझड़िया जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नये प्राचार्य - Khulasa Online डॉ. झाझड़िया जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नये प्राचार्य - Khulasa Online

डॉ. झाझड़िया जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नये प्राचार्य

बीकानेर। श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नये प्राचार्य के रूप मे डॉ. शिवराम सिंह झाझड़िया ने महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के मंत्री नरेन्द्र कुमार कोचर की उपस्थिति में प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में उपस्थित सभी व्याख्याताओं, गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों, छात्रसंघ के पदाधिकारियों व सभी छात्र-छात्राओं ने नये प्राचार्य का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा प्रसन्नता की।

प्राचार्य डॉ. झाझड़िया ने स्टॉफ व छात्र-छात्राओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि महाविद्यालय में संचालित परम्परागत पाठ्यक्रमों के साथ-साथ वर्तमान मे बदलते वैश्विक परिवेश के ढांचे को ध्यान में रखते हुए रोजगारोन्मुखी सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स व नये डिग्री कोर्स महाविद्यालय मे प्रारम्भ किये जायेंगे। अध्यापन प्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए आधुनिक तकनीकी आधारित साधनों का प्रयोग किया जायेगा। महाविद्यालय को स्वच्छता अभियान के तहत प्लास्टिक प्रयोग मुक्त बनाया जायेगा।

बैठक के बाद महाविद्यालय के प्राध्यापकों, छात्रसंघ पदाधिकारियों तथा छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण व वृक्षारोपण किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26