अभिप्रेरणा में नये बैच 16 मार्च से - Khulasa Online अभिप्रेरणा में नये बैच 16 मार्च से - Khulasa Online

अभिप्रेरणा में नये बैच 16 मार्च से

बीकानेर। राज्य की प्रतिष्ठित संस्था अभिप्रेरणा में प्रतियोगी परीक्षाओं रीट,पटवार,बी.एस.टी.सी,व्याख्याता के नए बैच सोमवार 16 मार्च से प्रारंभ हो रहे हैं। संस्थान के निदेशक यशपाल शेखावत ने बताया कि अभिप्रेरणा एक मात्र ऐसा संस्थान है जिसमें विगत परीक्षाओं में राज्य के श्रेष्ठतम व सलेक्शन देने वाले विषय-विशेषज्ञों को स्थायी तौर पर नियुक्त किया गया है। हिंदी के लिए हिन्दी ग्रथ अकादमी के लेखक-डॉ. अशोक स्वामी,शिक्षण विधियाँ-डॉ मंगल सर (जयपुर),भूगोल-डॉ. विजय सिहाग (स्प्रिंग बोर्ड जयपुर)राजनीति विज्ञान-डॉ कुलदीप सिंह शेखावत,संस्कृत-संजय शर्मा,मनोविज्ञान- डॉ. गौरीशंकर डाबी,गणित-इजि. विजेन्द्र राठौड़,वेद प्रकाश मिश्रा,तर्क-शक्ति-सत्यवान भाकर,सुशील चौहान, समसामयिकी- महेन्द्र चौधरी आदि को नियुक्त किया गया है। बीकानेर संभाग में पहली बार जयपुर की सर्व प्रसिद्ध चौकड़ी-डॉ. अशोक स्वामी, डॉ मंगल,डॉ. विजय सिहाग, डॉ. कुलदीप शेखावत अपनी सेवाएँ दे रहे है। संस्थापक का कहना है कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को उतीर्ण करने के लिए केवल परिश्रम ही काफ ी नहीं है सही मार्गदर्श न की आवश्यकता होती है जो अभिप्रेरणा सुनिश्चित करवाता है इसके साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना संस्थान का मुख्य उद्देश्य है,नए बैचों की जानकारी के लिए आप 9414991797 तथा 9414214797 पर संपर्क कर सकते है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26