महाराष्ट्र में करीब 60 हजार नए केस सामने आए, 322 मरीजों की मौत; 60 स्टूडेंट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव - Khulasa Online महाराष्ट्र में करीब 60 हजार नए केस सामने आए, 322 मरीजों की मौत; 60 स्टूडेंट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव - Khulasa Online

महाराष्ट्र में करीब 60 हजार नए केस सामने आए, 322 मरीजों की मौत; 60 स्टूडेंट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी का प्रकोप भयानक होता जा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 59,907 नए मामले सामने आए, 30,296 लोग रिकवर हुए और 322 मौतें हुई हैं। नए आंकड़ो के साथ राज्य में कोरोना के कुल मामले 31,73,261 हो गई है, वहीं मौतों का आंकड़ा 56,652 तक पहुंच गया है। इधर, IIT रुड़की के 60 स्टूडेंट्स-स्टाफ कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसके बाद संस्थान ने 5 होस्टल को सील कर दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि जो राज्य वैक्सीन कमी की बात कर रहे हैं और 18 से 20 साल के उम्र के लोगों को टीका लगाने की मांग कर रहे हैं। वे राजनीतिक रूप से लोगों को डरा रहे हैं। अभी वैक्सीन उन्हें ही दिया जाएगा जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। उन्होंने कहा कि कुछ राज्य वैक्सीन की कमी के दावे कर रहे हैं, जबकि देश में टीके की कोई कमी नहीं है। देशभर में बुधवार रात 8 बजे तक 8 करोड़ 83 लाख 72 हजार 277 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।

लखनऊ में वैक्सीन लेने के बाद KGMU के कुलपति समेत 38 डॉक्टर संक्रमित
उत्तर प्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के कुलपति समेत 38 डॉक्टर और 3 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से संक्रमित मिले हैं। सभी को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं। KGMU प्रवक्ता डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि कुलपति ले.जनरल डॉ. बिपिन पुरी दूसरी बार संक्रमित हुए हैं। फिलहाल वे होम आइसोलेशन में हैं। उन्‍हें बुखार की शिकायत है। डॉ. पुरी पिछले साल भी कोविड संक्रमित हुए थे। दोबारा संक्रमित होने के बाद डॉ. पुरी ने कहा है कि वैक्‍सीन लेने की वजह से उन्हें कोई खास परेशानी नहीं महसूस हुई।

पिछले 24 घंटे के अंदर यूपी में 5,928 नए संक्रमित मिले हैं। 30 मरीजों की मौत हुई। इसके पहले पिछले साल 13 सितंबर 2020 को 6,239 रोगी मिले थे। करीब सात माह इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 27,509 हो गए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26