नाबालिग की लज्जा भंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग की लज्जा भंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर। सेरुणा थाना में 26जून को एक व्यक्ति ने पुलिस में लिखित रिपोर्ट दी कि मेरी भतिजियां परिवार के विवाह से वापस घर आ रही थी। तभी रास्ते में उनको भैरुसिंह पुत्र करणीसिंह, पप्पूसिंह पुत्र डूंगरसिंह, गंगासिंह पुत्र डूंगरसिंह एवं मुकनसिंह पुत्र छगनसिंह रात्रि के समय में अंधेरा देखकर चारों ने भतीजियों का रास्ता रोक लिया और उनको पकड़कर पास में बनी धर्मशाला में ले गये और उनकी लज्जा भंग करने की कोशिश की। बताया गया है कि चारों लोग उस समय शराब के नशे में थे। पुलिस ने चारों के खिलाफ 354, 354 क 452, 323, 34 भादस व धारा 3 (1) एस एससी एसटी एक्ट व 7/8 पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। थाने के वृत्ताधिकारी प्रवीण सुण्डा पुलिस उपअधीक्षक को भिजवाई गई। वृत्ताधिकारी श्रीडूंगरगढ़ द्वारा एक्त प्रकरण में आरोपी मुकनसिंह पुत्र छगनसिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |