पालिकाध्यक्ष के दावेदार झंवर फंसे त्रिकोणीय संघर्ष के भंवर में,ये है वार्डों के हाल - Khulasa Online पालिकाध्यक्ष के दावेदार झंवर फंसे त्रिकोणीय संघर्ष के भंवर में,ये है वार्डों के हाल - Khulasa Online

पालिकाध्यक्ष के दावेदार झंवर फंसे त्रिकोणीय संघर्ष के भंवर में,ये है वार्डों के हाल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। नोखा नगर पालिका आम चुनाव में मंगलवार को नामांकन वापसी के पश्चात 45 वार्डो से 135 प्रत्याशी मैदान में है। यहां से पालिकाध्यक्ष के प्रबल दावेदार नारायण झंवर व श्रीनिवास झंवर त्रिकोणीय संघर्ष में फंसे हुए है। नाम वापसी के बाद करीब 17 वार्डों में सीधी टक्कर बनी हुई है तो 18 वार्डों में त्रिकोणीय मुकाबला है। वहीं दो वार्ड ऐसे है जहां सात सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जबकि एक वार्ड में छ: और एक वार्ड में पांच प्रत्याशी मुकाबले में डटे हुए है। आपको बता दे कि एनसीपी की ओर से पालिकाध्यक्ष के प्रबल दावेदार नारायण झंवर को वार्ड 28 में भाजपा की ममता के अलावा निर्दलीय घनश्याम से दो दो हाथ करने पड़ रहे है। तो वार्ड 17 में भाजपा की ओर से पालिकाध्यक्ष की प्रथम पंक्ति में खड़े श्रीनिवास झंवर को एनसीपी के आशीष और रालोपा के रामस्वरूप से खतरा बना हुआ है।
यहां सीधी टक्कर
वार्ड संख्या एक मेें देवकिशन एनसीपी,महेन्द्र भाजपा,वार्ड नम्बर 11 से निर्मल भूरा एनसीपी,दीपिका भाजपा से,वार्ड नम्बर 12 से विभा भाजपा से,इन्द्रा एनसीपी से,वार्ड नम्बर 13 से राधेश्याम एनसीपी, आसकरण भट्‌टड़ भाजपा से,वार्ड नम्बर 15 से बजृरतन तापडिय़ा ने एनसीपी व देवकिशन चांडक भाजपा से,वार्ड नम्बर 16 से प्रमोद कुमार एनसीपी,तनूजा भाजपा से, वार्ड नम्बर 19 से प्रियंका भाजपा, शांति एनसीपी,वार्ड नम्बर 23 से जेठाराम एनसीपी,कालूराम भार्गव भाजपा से,वार्ड नम्बर 24 से पुखराज सुथार भाजपा व सीताराम एनसीपी से, वार्ड 29 से अंकित तोषनीवाल एनसीपी, मोहनलाल भाजपा से, वार्ड नम्बर 30 से जगदीश एनसीपी, महावीर प्रसाद भाजपा से,वार्ड नम्बर 33 से बजरंगलाल एनसीपी, मुंशी भाजपा से, वार्ड नम्बर 34 से हरिराम एनसीपी व राधेश्याम भाजपा से, वार्ड 38 से जसोदा भाजपा, कैलाश कंवर एनसीपी, वार्ड 39 ने कविता एनसीपी,पूनम भाजपा से,वार्ड नम्बर 43 से श्यामसुन्दर एनसीपी से व सावित्रीदेवी भाजपा से,वार्ड नम्बर 45 से जयकिशन जाट भाजपा से, रामगोपाल भाम्भू एनसीपी से चुनाव मैदान में है।
यहां त्रिकोणीय मुकाबला
वार्ड नम्बर 2 से ओमप्रकाश एनसीपी, भरत रांकावत भाजपा व डालूराम निर्दलीय से,वार्ड 3 तीन से गणपत भाजपा से,अशोक एनसीपी व श्रवण निर्दलीय से,वार्ड 4 से गोमती भाजपा से, शिपू निर्दलीय, अनिता एनसीपी से,वार्ड नम्बर 5 से अनिता भाजपा से, महिमा एनसीपी,अणदूदेवी निर्दलीय से, वार्ड नम्बर 6 से निर्मल कुमार रालोपा से,जगदीश भाजपा से व प्रताप एनसीपी से, वार्ड नम्बर 7 से धन्नाराम भाजपा से,रामनिवास निर्दलीय, भगवानाराम एनसीपी से, वार्ड नम्बर 8 से आरतीदेवी भाजपा से, शांतिदेवी एनसीपी व रेणुका निर्दलीय से, वार्ड नम्बर 10 से अनु निर्दलीय, सरोज एनसीपी व संजू भाजपा से, वार्ड नम्बर 14 से सावित्रीदेवी एनसीपी, बिन्दू निर्दलीय,कोशल्या भाजपा से,वार्ड नम्बर 17 से आशीष प्रताणी एनसीपी रामस्वरूप रालोपा से, श्रीनिवास झँवर भाजपा से, वार्ड नम्बर 18 से अरूण भाजपा से, संतोषदेवी एनसीपी, बजरंगलाल निर्दलीय,वार्ड नम्बर 20 से उषा देवी ने एनसीपी से, सुमन निर्दलीय, चंदू भाजपा से,वार्ड नम्बर 21 से शुभकरण भाजपा,सदाम हुसैन एनसीपी से, धर्मचंद रालोपा, वार्ड नम्बर 28 से नारायण झँवर एनसीपी, घनश्याम निर्दलीय, ममता भाजपा से,वार्ड नम्बर 31 से लक्ष्मीदेवी एनसीपी, हीरादेवी भाजपा, ममता निर्दलीय से, वार्ड 32 से देवांस एनसीपी, ओमप्रकाश व वासुदेव निर्दलीय, वार्ड 36 से लक्ष्मीदेवी एनसीपी से,आसादेवी निर्दलीय,मुन्नीकुमारी भाजपा से,वार्ड नम्बर 42 से लालचंद निर्दलीय, निर्मल कुमार एनसीपी व जेठूसिंह भाजपा से उम्मीदरवारी जता रहे है।
यहां चतुष्कोणीय मुकाबला
वार्ड नम्बर 9 से मनफूलाराम एनसीपी, अल्लारखा खाँ व दीपक निर्दलीय,बजरंगलाल भाजपा से,वार्ड नम्बर 27 से आसमीन बानो व रामेश्वरी निर्दलीय, कमला एनसीपी, कलावती भाजपा से, वार्ड 35 से चम्पाराम एनसीपी,कन्हैयालाल,मुकेशकुमार निर्दलीय,बाबूलाल भाजपा से,वार्ड नम्बर 37 से पुखराज व भीमसेन निर्दलीय, रामेश्वरलाल भाजपा,विमला मेघवाल एनसीपी से,वार्ड नम्बर 40 से केशरदेवी एनसीपी,अनोपीकंवर निर्दलीय,रामीदेवी भाजपा,बबीता बानो रालोपा से,वार्ड 44 से आईदानराम भाजपा,मदनलाल एनसीपी,घनश्याम रालोपा,रामरतन निर्दलीय के रूप में अपना भाग्य अजमा रहे है।
पांच और उससे ज्यादा उम्मीदवार
वार्ड नम्बर 22 से जयश्री भाजपा, चम्पा एनसीपी, पुष्पादेवी रालोपा, भंवरीदेवी व सीतादेवी निर्दलीय, वार्ड नम्बर 25 से हुरमत बानो, रामप्यारी, मनीषा व राखी निर्दलीय,माफिया भाजपा, संगीता एनसीपी,
वार्ड संख्या 26 से रवि मोची,रमेशचंद्र व रमेशचंद्र,किशनाराम एनसीपी से,भागीरथ रालोपा से,भंवरलाल भाजपा से,वार्ड नम्बर 41 से एनसीपी से सुरेन्द्र छींपा, पुनमचंद, श्यामसुन्दर, मूलीदेवी निर्दलीय, सा ंवरमल भाजपा, राजकुमार कुलरिया रालोपा से चुनावी समर में है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26