जिला उद्योग संघ परिसर में लगेगा बहुउद्दशिय चिकित्सा शिविर - Khulasa Online जिला उद्योग संघ परिसर में लगेगा बहुउद्दशिय चिकित्सा शिविर - Khulasa Online

जिला उद्योग संघ परिसर में लगेगा बहुउद्दशिय चिकित्सा शिविर

बीकानेर। जिला उद्योग संघ एवं बिहाणी परिवार के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सुमित्रा देवी सीताराम बिहाणी की स्मृति में बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर औद्योगिक क्षेत्र रानीबाजार में शिशु रोग, गुर्दा रोग, हृदय रोग, स्पाइन रोगों तथा दंत चिकित्सा का निशुल्क शिविर आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि शिविर में आने वाले स्पाइन रोगी असमर्थ होने पर उनका ऑपरेशन भी निशुल्क किया जाएगा और ऑपरेशन में काम आने वाले निशुल्क उपलब्ध करवाए जायेंगे। निशुल्क चिकित्सा शिविर में अब तक 60 पंजीकरण हो चुके हैं। शिविर में डॉ. विनोद बिहाणी, डॉ. उर्वशी बिहाणी, डॉ. मुकेश आहूजा, डॉ तनवी बिहाणी, डॉ. विनीत द्वारा निशुल्क दांतों का एक्सरे, दांत निकालने की भी सेवाएं प्रदान की जायेगी। हृदय रोग के लिए डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल अपनी सेवाएं देंगे और ई.सी.जी. की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. के.एल. पेड़ीवाल एवं सहयोगी के रूप में डॉ. कुसुम पेडि़वाल अपनी सेवाएं देंगी। बाल रोगियों की आवश्यकतानुसार खून की जांच भी निशुल्क की जायेगी। गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. कर्मवीर गोदारा द्वारा परामर्श सेवाएं दी जायेगी साथ ही गुर्दा रोगियों के लिए आवश्यक खून की जांचों की भी निशुल्क सुविधा उपलब्ध रहेगी। आयोजन सचिव डॉ. विनोद बिहाणी ने बताया कि शिविर में स्पाइन रोगों जैसे साइटिका, कमर में फेक्चर, स्पाइनल टीबी, सर्वाइकल स्पोंडीलोसिस, कमर दर्द, पैरों में दर्द आदि का इलाज स्विट्जरलैंड, जर्मनी, आंध्रप्रदेश व चंडीगढ़ से प्रशिक्षित डॉ. मोहित बिहाणी, स्पाइन सर्जन एवं उनके सहयोगी डॉ. मालविका बिहाणी, डॉ. हर्षिता बिहाणी व अन्य चिकित्सकों द्वारा सेवा प्रदान की जायेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26