मुकेश अंबानी ने किया रिलायंस जियो 5जी तकनीक का ऐलान - Khulasa Online मुकेश अंबानी ने किया रिलायंस जियो 5जी तकनीक का ऐलान - Khulasa Online

मुकेश अंबानी ने किया रिलायंस जियो 5जी तकनीक का ऐलान

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो 5जी तकनीक का ऐलान किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 43वीं आमसभा को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि इस तकनीक को पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया गया है. ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि यह तकनीक पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को समर्पित है.

Reliance Jio ने अपनी 43वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में 5G स्मार्टफोन को लेकर बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने अपने बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए दिग्गज टेक कंपनी Google के साथ समझौता किया है और समझौते के तहत Jio और Google मिलकर भारत में अर्फोडेबल प्राइस का 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेंगी। हालांकि Jio स्मार्टफोन को लेकर स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा गया, लेकिन मुकेश अंबानी ने इसकी घोषणा की है कि Jio और Google एंड्राइड ओएस पर काम कर रही है और इससे स्पष्ट होता है कि कंपनी अब भारत में Jio फीचर फोन के बाद Jio स्मार्टफोन लेकर आने वाली है जो कि Jio फोन की तरह ही अर्फोडेबल 5G स्मार्टफोन होगा।

मुकेश अंबानी ने कहा कि Jio और Google मिलकर एंड्राइड आधारित स्‍मार्टफोन डेवलप करने की दिशा में काम कर रहे हैं। Jio भारत को 2जी मुक्‍त बनाने के साथ ही अर्फोडेबल प्राइस में 5G स्मार्टफोन लेकर आएगी। Jio का उद्देश्य मौजूदा 2G फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को एंट्री लेवल स्मार्टफोन में शिफ्ट करना है और यह Google की मदद से ही संभव हो पाएगा। बता दें कि Google ने हाल ही में भारत में डिजिटल इंडिया के लिए 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। इसके अलावा Google ने Jio में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश किया है जिसके बदले उसे 7.7 फीसदी होगी हिस्सेदारी मिलेगी

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26