अभिनंदन पाकर अभिभूत हुई मातृशक्ति - Khulasa Online अभिनंदन पाकर अभिभूत हुई मातृशक्ति - Khulasa Online

अभिनंदन पाकर अभिभूत हुई मातृशक्ति

बाल निकेतन में ”मातृ अभिनंदन 
बीकानेर। रानीबाजार स्थित बालनिकेतन शिक्षण संस्थान में आज ”मातृ अभिनन्दनÓÓ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ प्रभा भार्गव (रिटायर्ड प्रिन्सिपल, गल्र्स पी. जी. कॉलेज) एवं पार्षद नूसरत आरा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं को गौरव का अनुभव करवाना था। कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के 150 विद्यार्थियों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी। इस अवसर पर 150 से अधिक विद्यार्थियों को शैक्षणिक स्तर पर सफलता, नियमितता, अनुशासन एवं रचनात्मकता के पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यार्थियों के साथ-साथ हर माँ भी उत्साह से भरपूर नजर आई ये पुरस्कार लेने के लिए न केवल विद्यार्थी बल्कि उसकी माता को भी साथ में मंच पर बुलाया गया। डॉ प्रभा भार्गव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन में माँ शब्द को परिभाषित करना असंभव है आज यह बहुत ही गौरव का विषय है कि एक माँ अपने बच्चे का पुरस्कार लेने उसके साथ मंच पर आई हैं। पार्षद नूसरत आरा ने विद्यार्थी जीवन में माँ के द्वारा प्रदान किए गए संस्कार शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय की कॉ-आर्डिनेटर पूजा मिश्रा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बालक के जीवन का यह सबसे महत्वपूर्ण समय है जब विद्यालय स्तर पर होता है। बालनिकेतन विद्यालय समय-समय पर ऐसे आयोजन करता रहा है व रहेगा जिससे बच्चों में उत्साहवर्धन हो व आपसी सामन्जस्य से उसका चहुँमुखी विकास हो सके। कार्यक्रम संचालन ऋतु शर्मा ने किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26