मिलन बार में पुलिस का छापा

मिलन बार में पुलिस का छापा

बीकानेर। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशों पर जिला पुलिस के थानाधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में जहां भी जुए की सूचना मिलती है तुरंत छापा मारा जा रहा है। इसके चलते श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को देर रात्रि को मुखबिर से सूचना मिली की घुमचक्कर के पास एक बार में 10- 12 लोग जुआ खेल रहे है। इस पर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने एक टीम गठित कर बार में छापा मारकर जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ा। थानाधिकारी गोदारा ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में जुआ बड़े स्तर पर होता है पुलिस समय समय पर इन पर कार्यवाही भी करती है लेकिन ये लोग बड़े ही शातिर है। पुलिस से दो कदम आगे चलते है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से पुलिस इन जुआरियों के पीछे लगी हुई है। गुरुवार देर रात्रि को कस्बे में घुमचक्कर मिलन बार पर छापा मारकर 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 22000 हजार रुपये बरामद किये। व बार के संचालक प्रकाश सिंधी को भी गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |