एमजीएसयू परिसर में अब सुलभ होगी पानी की आपूर्ति - Khulasa Online एमजीएसयू परिसर में अब सुलभ होगी पानी की आपूर्ति - Khulasa Online

एमजीएसयू परिसर में अब सुलभ होगी पानी की आपूर्ति

खुलासा न्यूज,बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय परिसर में पीने के पानी का नितान्त अभाव होने के कारण विश्वविद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों, स्टॉफ एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों से आने वाले विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय प्रबन्धकों को परेशानी का सामना करना पडता था। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला के अथक प्रयासों से विश्वविद्यालय में पानी की सप्लाई हेतु कार्ययोजना की स्वीकृति प्राप्त हुई है। उक्त कार्ययोजना के तहत को विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियन्ता एवं विश्वविद्यालय के मध्य 1.70 करोड की राशि का एम.ओ.यू. सम्पादित हुआ। जिसके अन्तर्गत 06 कि.मी. लम्बी डी.आई.के. 7 पाइप लाईन डालकर पानी की आपूर्ति की जाएगी। जिससे विश्वविद्यालय परिसर में पानी की निरन्तर आपूर्ति हो सकेगी एवं परिसर हरा-भरा हो सकेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26