मेघवाल समाज का सामूहिक विवाह समारोह २८ जनवरी को - Khulasa Online मेघवाल समाज का सामूहिक विवाह समारोह २८ जनवरी को - Khulasa Online

मेघवाल समाज का सामूहिक विवाह समारोह २८ जनवरी को

बीकानेर। २८ जनवरी  को मेघवाल समाज के होने वाले सामूहिक विवाह समारोह की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत चर्चा करने व समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से दिनांक १०.०१.२०२० को भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेघवाल समाज के सामूहिक विवाह एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेघवाल समाज की ऐसी छात्राएं, जो राजस्थान, कनोडिया कॉलेज, जयपुर अथवा बीकानेर में १०वीं अथवा १२वीं में टॉपर रही है, उन्हें भावना अवार्ड, जिसके तहत ११०००/- नगद राशि व स्मृति चिह्न प्रदान किया जाता है, प्रदान किया जावेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मेघवाल समाज के ऐसे छात्र-छात्राएं, जिन्होंने १०वीं में ७५ प्रतिशत तथा १२वीं में ७० प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें भी स्मृति-चिह्न एवं प्रशस्ति-पत्र देकर ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया जावेगा।
बैठक में सर्व सम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि सामूहिक विवाह समारोह में भाग लेने वाले लड़के की न्यूनतम उम्र २१ वर्ष व लड़की की उम्र १८ वर्ष होनी चाहिए। इस हेतु भाग लेने वाले अभ्यर्थी को जन्म प्रमाण-पत्र अथवा अन्य दस्तावेज, जिससे उसकी उम्र का ज्ञान हो सके, उपलब्ध करवाना होगा। बैठक में सर्वसम्मति से सामूहिक विवाह व प्रतिभा सम्मान समारोह हेतु आवेदन की अंतिम तिथि १० जनवरी, २०२० से बढ़ाकर १५ जनवरी २०२० तक करने का निर्णय लेते हुए समाज के अधिक से अधिक लोगों के भाग लेने की अपेक्षा रखते हुए प्रधान ट्रस्टी श्रीमती पाना देवी मेघवाल ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को कार्यक्रम को सफल व भव्य बनाने हेतु समारोह की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया। १४वें सामूहिक विवाह में ३५ जोडों व १०वीं व १२वीं के १२० अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे निर्धारित तिथि में अपना आवेदन सांसद सेवा केन्द्र, सी- ६६, कांता खतुरिया कॉलोनी, बीकानेर में जमा करवा दे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26